Corona Third Wave: ओमिक्रोण वैरिएंट के कारण से वायरस की तीसरी लहर को लेकर IMA ने दी चेतावनी

Swati Bundela
07 Dec 2021
Corona Third Wave: ओमिक्रोण वैरिएंट के कारण से वायरस की तीसरी लहर को लेकर IMA ने दी चेतावनी

Corona Third Wave: जबसे कोरोना का खतरनाक वैरिएंट आया है सभी जगह टेंशन हो गयी है कि आगे क्या होगा। हाल में ही डॉक्टर्स की बॉडी ने ऐसा भी कहा है कि अगर सही ढंग से नहीं रहते हैं तो कोरोना की बड़ी तीसरी लहर आ सकती है।

इंडिया में अभी ही सभी चीज़ें नार्मल होना चालू हुए थे और मामले कम होने चालू हुए थे। ओमिक्रोण का यह नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका से मिला है और अब 20 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

IMA यानि कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का ऐसा कहना है कि ओमिक्रोण बाकि वैरिएंट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेज़ी से फैलता है। यह लोगों को ज्यादा एफेक्ट करेगा और वैक्सीन लगे हुए लोगों को भी एफेक्ट कर सकता है।

इंडिया में ओमिक्रोण के कितने मामले हो चुके हैं?


इंडिया में अभी तक ओमिक्रोण के 23 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले कोरोना के दो केसेस कर्णाटक में निकले थे। इसके बाद एक वैसे गुजरात में निकला और एक महाराष्ट्र में। इसके बाद जयपुर में 9 केसेस ओमिक्रोण एक कन्फर्म हुए हैं। यह सभी के सभी एक शादी में गए हुए थे।

इसके अलावा एक मामला दिल्ली से भी सामने आया है। यह 30 साल के आस पास का था और अभी लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है।

जब से ओमिक्रोण वैरिएंट आया है तब से तमिलनाडु में भी सेक्योरिटी टाइट हो गयी है और घर घर जाकर वैक्सीनेशन होने लगी है। अब धीरे धीरे ओमिक्रोण के सिम्टम्स भी समझ आने लगे हैं। इसके सिम्टम्स कोरोना जैसे सेम नहीं हैं और थोड़े हटकर हैं। इस वैरिएंट को समझने में अभी एक से दो महीने लग सकते हैं और सभी रिसर्चर्स इस पर जांच कर रहे हैं।

कोरोना के ओमिक्रोण वैरिएंट के सिम्पटम्स क्या हैं?


इंडिया के 5th केस ने कुछ सिम्टम्स दिखाए हैं जैसे कि गाला ख़राब होना, कमज़ोरी होना और शरीर में दर्द होना। रिसर्च के हिसाब से कहा गया है कि ओमिक्रोण के सिम्टम्स कोरोना की तरह नहीं हैं और सर्दी झुखाम जैसे हैं। ओमिक्रोण के पेशेंट्स में सांस लेने में दिक्कत और स्वाद जाने जैसे कोई भी सिम्टम्स नहीं देखे गए हैं। रिपोर्ट्स के हिसाब से आगे ओमिक्रोण किस लेवल तक सीरियस हो सकता है यह कहना अभी मुश्किल है और इसको पता करने में कई दिन लग सकते हैं।

अगला आर्टिकल