Advertisment

Corona Third Wave : कोरोना की तीसरी लहर भारत को अगले 6-8 हफ्तों में प्रभावित करेगी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

 कोरोना की तीसरी लहर भारत में जरूर आएगी – रणदीप गुलेरिया


भारत में कोरोना की तीसरी लहर पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी टीवी पर बताया," कोरोना की तीसरी लहर भारत में 6 से 8 हफ्तों के भीतर आ जाएगी और इसे रोका नहीं जा सकता।"
Advertisment

रणदीप गुलेरिया ने कहा भारत की सबसे बड़ी चुनौती है हर भारतीय को वैक्सीनेशन देना और कोबिट शील्ड के डोज गैप में बढ़ावा करना।

नए डॉक्टर्स को करनी होगी ज्यादा मेहनत

Advertisment

गुलेरिया ने इस बात पर ज्यादा गौर डालते हुए कहा कि भारत में डेल्टा प्लस वैरीअंट और डेल्टा वैरीअंट के कारण नए फ्रंटियर वर्कर्स को ज्यादा मेहनत करनी होगी।
Advertisment

गुलेरिया ने आगे कहा," भारत में  तीसरी लहर आकर ही रहेगी आप चाहे वह अगले छह से आठ हफ्तों के भीतर आए या उसके और बाद। हालांकि हम बहुत प्रिकॉशंस लेकर और भीड़भाड़ को कम कर के  इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश कर सकते हैं।"
Advertisment

देश में अभी तक पूरी जनसंख्या का 5% हिस्सा एक्सीडेंट हो चुका है। सरकार ने इस साल के अंत तक 130 करोड़ लोगों में 108 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की मुहिम चालू की है।

वैक्सीनेशन है बड़ा चैलेंज

Advertisment

"भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश के हर इंसान को वैक्सीनेशन लगवाना है। कोरोना की तीसरी लहर कम से कम 3 महीनों के लिए तो रुकेगी ही हालांकि वैसे कम समय लेकर भी जान खत्म हो सकती है। कोविड-19 में भीड़भाड़ मेकरम शामिल होने से और प्रोटोकॉल्स को मानने से ही हमको कोरोना को हरा सकते हैं", रणदीप गुलेरिया ने कहा।
Advertisment

"भारत के हर राज्य में एक मिनी लॉकडाउन तो होना ही चाहिए जिससे कि उस जगह की पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट से कम ही सीमित की जा सके", गुलेरिया ने कहा।
सेहत
Advertisment