Advertisment

Corona Vaccine For Children: 12 से 14 साल के बच्चों के लिए मार्च में आएगी वैक्सीन

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Corona Vaccine For Children: कुछ समय पहले 15 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन आयी थी। इस अभियान में बच्चों ने बाद चढ़कर वैक्सीन लगवाई। जब से कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आया है तब से ही वैक्सीन को लेकर तेजी होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबित 45 प्रतिशत 15 से 17 साल के बच्चों को 16 जनवरी तक वैक्सीन लग चुकी है।

अब सरकार 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन अभियान शुरू करने का सोच रही है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बच्चों को दूसरा टीका फरवरी में शुरू कर दिया जाएगा। 2 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी में भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी गयी है। यह बच्चों के लिए सुरक्षित है और असरदार है जांच के अनुसार।

डॉक्टर NK अरोरा ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर क्या कहा है?

Advertisment

NTAGI के चेयरमैन डॉक्टर NK अरोरा का कहना है कि यह कोशिश कर रहे हैं कि 7.4 करोड़ बच्चों को जो 15 से 17 साल के अंदर में आते हैं जनवरी खत्म होने तक वैक्सीन लग जाये। इसके बाद यह दूसरे डोज़ की शुरुवात फरवरी में कर सकते हैं और फरवरी एन्ड तक ख़त्म कर सकते हैं। इसके बाद मार्च की शुरवात में यह 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन लेकर आ सकते हैं। 40 लाख से ऊपर बच्चे अपना पहला कोरोना वैक्सीन का डोज़ लगवा चुके हैं और 50 लाख से ऊपर बच्चे रजिस्टर कर चुके हैं। दिसंबर 27 को यूनियन मिनिस्ट्री ने बच्चों के लिए कोवैक्सीन वैक्सीन को लेकर फाइनल फैसला दिया था।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर क्या कहा?

25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कि 15-18 ऐज ग्रुप के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड के टीके का पहला दौर मिल सकता है। प्रधान मंत्री, जिन्होंने फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ 60 से अधिक लोगों के लिए “प्रीकॉशन्स” या बूस्टर शॉट्स की घोषणा की, और कहा, कि बच्चों को वैक्सीनेशन कुछ अन्य देशों ने पहले ही किया है। यह स्कूलों और छात्रों को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद करेगा।



न्यूज़
Advertisment