बोर्ड एग्जाम देने के लिए वैक्सीन होगी जरुरी: इंडिया में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान कल 3 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। इसी को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु का स्कूल एक अच्छी पहल लेकर आया है। बेंगलुरु के स्कूल सैंट मैरी गर्ल्स स्कूल ने सभी बच्चों को नोटिस दिया कि बोर्ड एग्जाम के पहले बच्चों का वक्सीनेटेड होना अनिवार्य है। इन्होंने यह अनिवार्य कर दिया और बच्चों की इस में मदद करने के लिए स्कूल में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाने को कहा है।
बेंगलुरु स्कूल ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर क्या नोटिस भेजा?
स्कूल ने एक व्हाट्स एप मैसेज लिखा जिस में लिखा था "बच्चों के बोर्ड एग्जाम के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरुरी है। आप अगर आज एब्सेंट हैं तो जहाँ से चाहे वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट इस हफ्ते के अंदर स्कूल में दिखाए और यह अनिवार्य है और इसको सीरियसली लिया जाए। " बच्चे यह वैक्सीन स्कूल से ले सकते हैं या फिर बाहर से जहाँ से चाहे वहां से ले सकते हैं।
बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए CO-WIN पोर्टल पर जाकर अपना स्लॉट बुक करना होगा। इसकी प्रोसेस वैसी ही है जैसी 18 से ऊपर उम्र के लोगों की पहली और दूसरे डोज़ की थी। यह स्लॉट बुकिंग 1 जनवरी से खुल चुका है और आप सीधा सेण्टर जाकर भी वैक्सीन ले सकते हैं।
इसके लिए आपको आपके नज़दीकी अस्पताल और फर सेंटर की जानकारी लेनी होगी। ज्यादातर यह सेंटर्स वहीँ है जहाँ बड़े लोगों को वैक्सीन लगी थीं। कोविन प्लेटफार्म के चीफ डॉक्टर RS शर्मा का कहना है कि बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए अपना कोई भी नेशनल आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड और क्लास 10 की मार्कशीट से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को आधे घंटे के लिए वैक्सीनेशन सेण्टर पर रुकने को कहा गया है। इससे अगर किसी बच्चे को वैक्सीन से कुछ दिक्कत होती है तो वो समझ आ पायेगी। इसके अलावा बच्चे को खाना खिलाने के बाद वैक्सीन के लिए ले जाएँ भूखे पेट न ले जाएँ। वैक्सीन लगने के पहले और बाद में खूब सारा पानी पिएं हो सके तो नारियल पानी लें।