COVID-19 Precaution Dose Booking Started: कविड-19 के प्रीकॉशन डोज़ की बुकिंग हुई चालू

author-image
Swati Bundela
New Update


आज जनवरी 8 है और आज से प्रीकॉशन डोज़ की बुकिंग चालू हो गयी है। यह डोज़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा। इसके लिए आपको CO-WIN एप से बुकिंग करनी होगी जैसे आपने पहले वैक्सीन के लिए की थी। आप डायरेक्टली वैक्सीनेशन सेण्टर पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।

Advertisment

COVID-19 Precaution Dose Booking Started

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि प्रीकॉशन डोज़ की बुकिंग करने के लिए आपको अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है। आपकी 1st और 2nd डोज़ के वक़्त जो रजिस्ट्रेशन किया होगा उसी से काम हो जाएगा। सबसे बड़ी बात है यह पता करना कि यह वैक्सीन किस किस को दी जाएगी।

प्रीकॉशन डोज़ कौन कौन ले सकता है?

प्रीकॉशन डोज़ सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो  खतरे में आते हैं। सबसे पहले तो इसको लेने के लिए आपने पहला और दूसरा डोज़ लगा होना जरुरी है। इसके बाद आपको कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज़ के लगे 90 दिन होना जरुरी है।

यह प्रीकॉशन डोज़ सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो 60 साल से ऊपर के हैं या फिर खतरे में आते हैं जैसे  हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स। इसके अलावा यह वैक्सीन उन लोगों को भी दी जाएगी जो कि आने वाले असेंबली इलेक्शन में काम करने वाले हैं। इलेक्शन 5 राज्यों में होने वाले हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर

Advertisment

प्रीकॉशन डोज़ कैसे ले सकते हैं?



अगर आप प्रीकॉशन डोज़ की बुकिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो या आज से 8 जनवरी से शुरू हो गया है और अगर आप डायरेक्ट जाकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो आप दो दिन बाद 10 तरीक से लगवा सकते हैं।



इसके अलावा आपको जो वैक्सीन पहले और दूसरे डोज़ में दी गयी है वही प्रीकॉशन डोज़ में भी दी जाएगी। कोई भी वैक्सीन को मिक्स नहीं किया जाएगा। ऐसा कविड-19 टास्क फाॅर्स के हेड डॉक्टर VK पॉल ने कहा है।





सेहत न्यूज़