Advertisment

COVID Variant JN.1: जानिए कोविड के नए वेरिएंट के बारे में जरूरी बातें

कोविड-19 ने पिछले कई सालों से पूरी दुनिया में व्यापक तौर पर तबाही मचाई है। लेकिन अब कोविड का नया वेरिएंट आ चुका है जो पहले के वेरिएंट से कहीं अधिक खतरनाक है। कोविड के इस सब-वेरिएंट को नाम दिया गया है जेएन.1।

author-image
Priya Singh
New Update
COVID Variant JN.1(Freepik)

(Image Credit - Freepik)

COVID Variant JN.1: कोविड-19 ने पिछले कई सालों से पूरी दुनिया में व्यापक तौर पर तबाही मचाई है। लेकिन अब कोविड का नया वेरिएंट आ चुका है जो पहले के वेरिएंट से कहीं अधिक खतरनाक है। कोविड के इस सब-वेरिएंट को नाम दिया गया है जेएन.1। कोविड के इस नए वेरिएंट के अब तक भारत में 21 मामले सामने आ चुके हैं। यह वेरिएंट लोगों में तेजी से फ़ैल रहा है और यह लोगों के लिए पहले के वेरिएंट से कहीं अधिक खतरनाक बताया गया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि यह वेरिएंट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के नए मामले देश के तीन राज्यों से आए हैं। इन राज्यों में प्रमुख रूप से गोवा, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं। कोरोना के नए वैरिएंट से होने वाले खतरे को देख राज्‍यों के अस्‍पताल अलर्ट पर हैं। 

Advertisment

क्या है कोविड का नया वेरिएंट JN.1

कोरोना के इस नये वेरिएंट JN.1 का पहला केस पहली बार अगस्त महीने में लक्जमबर्ग में पाया गया था। इसके बाद यह वेरिएंट पूरी दुनिया के कई देशों में फ़ैल गया। यह माना जा रहा है कि यह सब वेरिएंट (बीए 2.86) से सम्बन्धित है। इसको ओमिक्रोन सब वेरिएंट का ऑफ सूट कहा जा रहा है। 

कितना खतरनाक है नया सब-वैरिएंट

Advertisment

आमतौर पर COVID-19 के ज्यादातर लक्षण सब-वैरिएंट्स में एक जैसे ही देखे गये हैं। WHO के मुताबिक जेएन.1 के कारण खांसी, सांस की समस्या या सांस लेने में कठिनाई, थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बंद या नाक बहने जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले तीन साल से सर्दियों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई है और इस बार फिर से एक नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट किया जा रहा है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता की सलाह दी गई है। 

क्या कहना है WHO का

यह वेरिएंट तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है और यह वेरिएंट अमेरिका, चीन और सिंगापुर में तेजी से फैला है। लेकिन WHO का कहना है कि यह वेरिएंट तेजी से फ़ैल रहा और इसके बावजूद भी इससे मरने वालों की संख्या बहुत कम है। जिस कारण से इसे WHO ने “वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट” की कैटेगरी में रखा है। 

Advertisment

नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण

  1. बुखार 
  2. गले में खरास
  3. नाक बहना 
  4. सिरदर्द 
  5. कुछ लोगों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएँ 

नए वेरिएंट JN.1 से बचाव के उपाय 

  1. सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करना 
  2. मास्क का इस्तेमाल करना क्योंकि वायरस हवा से फैलता है
  3. हाइजीन का ख्याल रखना अपनी चीजों को दूसरों से ना शेयर करना 
  4. सैनिटाईजर का इस्तेमाल करना 
  5. लोगों से बात करते समय सीमित दूरी बनाए रखना 
  6. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना और शादी पार्टियों को अवॉयड करना
  7. लक्षण दिखने पर कोविड की जाँच कराना और डॉक्टर से सम्पर्क करना 
WHO COVID COVID Variant JN.1
Advertisment