Advertisment

COVID19 New Variant: जानिए कितना ख़तरनाक है कोविड का नया वेरिएंट BF 7

चीन की देन कोरोना वायरस दोबारा से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर फिर पसार रहा है। जाने आज की इस न्यूज़ ब्लॉक में कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया वेरिएंट BF 7-

author-image
Vaishali Garg
23 Dec 2022
COVID19 New Variant: जानिए कितना ख़तरनाक है कोविड का नया वेरिएंट BF 7

COVID19 New Variant

COVID19 New Variant: वर्ष 2019 में पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा मंडरा रहा था। वर्ष 2020 और 2021 दोनों ही वर्ष पूरी दुनिया के लिए कोरोना के कारण काफी कठिन वर्ष साबित हुए। चीन की देन कोरोना वायरस दोबारा से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर फिर पसार रहा है।

Advertisment

China का काला सच हुआ उजागर

जहां चीन एक ओर दावा कर रहा था कि उसने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। कोरोना को पूरी तरीके से रोक दिया है। तो वहीं  कोरोना के इस नए वेरिएंट ने चाइना का असली चेहरा सबके सामने ला कर रख दिया है। 

कोरोना के इस नए वेरिएंट BF7 (new variant in China)ने चीन में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है। जहां एक ओर सरकार के सख्त कानूनों के कारण लोग खाने पीने के लिए तरस रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना से ग्रसित मरीज अस्पतालों में बेड के लिए और सही इलाज के लिए तरस रहे हैं। चाइना के लोगों में अपनी सरकार के प्रति विद्रोह का भाव भी देखने को मिला है। चाइना के गवर्नमेंट की क्रूरता इस कोरोना के नए वेरिएंट ने सबके सामने लाई है।

Advertisment

दूसरे देशों में भी फ़ैल रहा है यह वेरिएंट

कोरोना के इस नए वेरिएंट से केवल चाइना ही नहीं बल्कि अब अमेरिका भी सकते में है। दरअसल यह कोरोना का नया वेरिएंट अपने सभी पुराने कोरोना वायरस वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा शक्तिशाली है। यह तेजी से फैलता है और इसका आपके शरीर पर काफी ज्यादा बुरा असर भी पड़ता है। चाइना और अमेरिका के साथ-साथ कोरिया(Korea), जापान(Japan), इंग्लैंड(England), बेल्जियम(Belgium), जर्मनी(Germany), डेनमार्क(Denmark) और अब भारत में भी इस वेरिएंट के मरीज़ मिलने लगे हैं।

Advertisment

कितना ख़तरनाक है यह BF 7 वेरिएंट

कोरोना (Corona)  वायरस का यह खतरनाक वेरिएंट जितना चाइना में कहर ढा रहा है। उस हिसाब से अन्य देशों में इसके इतनी खतरनाक इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन लोगों को इससे सर्दी, खांसी, जुखाम, उल्टी, दस्त, कमर दर्द, सर दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। भारत में भी इस नए वेरिएंट के 3 मरीज पाए गए हैं। 2 गुजरात और 1 उड़ीसा में इस नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं। 

इन सभी में यह सारे लक्षण देखने को पूरी तरह से नहीं मिले हैं। मतलब यदि आप की इम्युनिटी (immunity)कमजोर रहेगी। तो यह वेरिएंट आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

Advertisment
Advertisment