कर्नाटक में रहने वाली ज्योति की ऋषभ पंत ने पढ़ाई में की अर्थिक मदद

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह सिर्फ अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत कारण भी सुर्खियों में हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Cricketer Rishabh Pant Funds Higher Education of Karnataka Student

Photograph: (IANS/X)

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह सिर्फ अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत कारण भी सुर्खियों में हैं। क्रिकेट के मैदान से बाहर निकलकर पंत ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की आर्थिक मदद की है, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई में कठिनाई झेल रही थी। चलिए पूरी खबर जानते हैं

कर्नाटक में रहने वाली ज्योति की ऋषभ पंत ने पढ़ाई में की अर्थिक मदद

Advertisment

कर्नाटक के बागलकोट जिले के बिलगी तालुका के रबकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनाबूर मठ की मदद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने की है। ज्योति पढ़ाई में बेहद होशियार है और उसने 12वीं कक्षा में 83% अंक हासिल किए हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी आगे की पढ़ाई में बाधा आ रही थी। ऐसे में ऋषभ पंत ने उसकी आर्थिक मदद की ताकि वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सके।

सिर्फ 15000 में करते हैं गुजारा

ज्योति के माता-पिता की मासिक आय केवल ₹15,000 है, जिससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता है। चार भाई-बहनों में सबसे छोटी ज्योति अब अपने घर की पहली लड़की बन गई है जो ग्रेजुएट की पढ़ाई करेगी। कॉलेज की फीस के लिए उसके परिवार ने उधार भी लिया था।

Advertisment

Indian Express के अनुसार, ज्योति की मदद सबसे पहले स्थानीय ठेकेदार अनिल हुनशीमट्टी ने की, जिन्होंने ऋषभ पंत तक बात पहुंचाई। पंत ने तुरंत मदद करते हुए 17 जुलाई को कॉलेज फीस भर दी। बाद में कॉलेज को पता चला कि फीस दो बार जमा हो गई थी, जिसके बाद ₹40,000 वापस कर दिए गए।

बहुत खुशी हुई

ज्योति ने कहा, "मुझे BCA करना था, लेकिन घर की हालत ठीक नहीं थी। मैंने अनिल अन्ना से मदद मांगी, उन्होंने अपने बेंगलुरु के दोस्तों के ज़रिए ऋषभ पंत सर तक बात पहुंचाई। पंत सर ने ₹40,000 की मदद की, जिससे मेरी पढ़ाई संभव हो पाई।"

कॉलेज ने मदद के लिए किया आभार व्यक्त

Advertisment

कॉलेज की ओर से भी ऋषभ पंत को एक धन्यवाद पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा था, “ज्योति कनाबूर की पहली सेमेस्टर की ₹40,000 फीस 17 जुलाई 2025 को चुकाने के लिए हम आपकी इस उदारता के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”