/hindi/media/media_files/2025/08/07/cricketer-rishabh-pant-funds-higher-education-of-karnataka-student-2025-08-07-17-18-17.png)
Photograph: (IANS/X)
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह सिर्फ अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत कारण भी सुर्खियों में हैं। क्रिकेट के मैदान से बाहर निकलकर पंत ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की आर्थिक मदद की है, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई में कठिनाई झेल रही थी। चलिए पूरी खबर जानते हैं
कर्नाटक में रहने वाली ज्योति की ऋषभ पंत ने पढ़ाई में की अर्थिक मदद
कर्नाटक के बागलकोट जिले के बिलगी तालुका के रबकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनाबूर मठ की मदद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने की है। ज्योति पढ़ाई में बेहद होशियार है और उसने 12वीं कक्षा में 83% अंक हासिल किए हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी आगे की पढ़ाई में बाधा आ रही थी। ऐसे में ऋषभ पंत ने उसकी आर्थिक मदद की ताकि वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सके।
Cricketer Rishab Pant helps K’taka girl student with college fee, wins hearts
— IANS (@ians_india) August 5, 2025
· The act of Indian cricketer Rishabh Pant in helping a meritorious girl student from Karnataka secure college admission by paying her fees has won many hearts. People across the country are… pic.twitter.com/ac8alzerJ5
सिर्फ 15000 में करते हैं गुजारा
ज्योति के माता-पिता की मासिक आय केवल ₹15,000 है, जिससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता है। चार भाई-बहनों में सबसे छोटी ज्योति अब अपने घर की पहली लड़की बन गई है जो ग्रेजुएट की पढ़ाई करेगी। कॉलेज की फीस के लिए उसके परिवार ने उधार भी लिया था।
Indian Express के अनुसार, ज्योति की मदद सबसे पहले स्थानीय ठेकेदार अनिल हुनशीमट्टी ने की, जिन्होंने ऋषभ पंत तक बात पहुंचाई। पंत ने तुरंत मदद करते हुए 17 जुलाई को कॉलेज फीस भर दी। बाद में कॉलेज को पता चला कि फीस दो बार जमा हो गई थी, जिसके बाद ₹40,000 वापस कर दिए गए।
बहुत खुशी हुई
ज्योति ने कहा, "मुझे BCA करना था, लेकिन घर की हालत ठीक नहीं थी। मैंने अनिल अन्ना से मदद मांगी, उन्होंने अपने बेंगलुरु के दोस्तों के ज़रिए ऋषभ पंत सर तक बात पहुंचाई। पंत सर ने ₹40,000 की मदद की, जिससे मेरी पढ़ाई संभव हो पाई।"
Beyond cricket: Rishabh Pant keeps Karnataka girl’s higher education dreams alive
— The Indian Express (@IndianExpress) August 7, 2025
Read: https://t.co/1DAEKSrC5P pic.twitter.com/gEDdit6jpf
कॉलेज ने मदद के लिए किया आभार व्यक्त
कॉलेज की ओर से भी ऋषभ पंत को एक धन्यवाद पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा था, “ज्योति कनाबूर की पहली सेमेस्टर की ₹40,000 फीस 17 जुलाई 2025 को चुकाने के लिए हम आपकी इस उदारता के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”