Deepika Padukone Targeted Before Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर कपूर की शादी में दीपिका पादुकोण क्यों हुई टारगेट?

author-image
Swati Bundela
New Update


Deepika Padukone Targeted Before Ranbir Kapoor Wedding: जैसे की सभी को पता ही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब फाइनली शादी कर रहे हैं। इन्होंने अपनी शादी की न्यूज़ सभी को बहुत छुपाने की कोशिश की लेकिन मीडिया ने धीरे धीरे सब पता लगा ही लिया है। हाल में ही दीपिका को एयरपोर्ट पर मुंबई से बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया था। मीडिया ने और पैपराजी ने इन्हें एयरपोर्ट लुक में कैप्चर किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस में इन्होंने ब्लू जैकेट के साथ ब्लू पैंट पहना था और सेम सेट बनाकर पहना था।

Deepika Padukone Targeted Before Ranbir Kapoor Wedding

Advertisment

दीपिका का एयरपोर्ट वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ सभी जगह लोग कमेंट करने लगे कि दीपिका मुँह छुपाकर भाग रही है। रणबीर कपूर दीपिका के एक्स रह चुके हैं और अब इनकी शादी आलिया भट्ट से हो रही है इसके कारण से दीपिका मुंबई से कहीं बाहर भाग कर जा रही हैं ऐसा लोगों का कहना है। लेकिन यह कितना गलत है दीपिका खुद रणवीर सिंह से शादी कर चुकी हैं लेकिन आज भी इन्हें इनके एक्स के नाम से जोड़ा जा रहा है और टारगेट किया जा रहा है।

रणबीर की बहन रिद्धिमा आयी शादी के लिए मुंबई

आलिया भट्ट और रणबीर की शादी को बहुत ही सीक्रेट रखने की कोशिश की जा रही है लेकिन गेस्ट के आने से सब मालूम हो रहा है। हाल में ही रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर को उनकी बेटी और हस्बैंड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर आते हुए स्पॉट किया गया है। इनकी वीडियो वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है। इतना ही नहीं रणबीर के बांद्रा वाले घर पर फूलों से सजावट भी कर दी गयी है जो कि पैपराजी ने घर के बाहर से स्पॉट भी की।

रणबीर और आलिया की शादी को लेकर  रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर से पूछा गया तो उन्होने कहा-” मैं बस उस पल का इंतजार कर रही हूँ जब वे दोनों शादी कर लेंगे। आलिया बहुत अच्छी व प्यारी लड़की है और मैं हमेशा उसकी तारीफ करती हूँ। मेरी यही इच्छा है कि जब में शूटिंग से पैक-अप के बाद घर लौट आऊं तो वे शादी में बंधन में बंध चुके हो”।


न्यूज़