Teachers Day 2021: दिल्ली सरकार टीचर्स डे को मनाएगी "आभार दिवस", 122 शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

author-image
Swati Bundela
New Update


टीचर्स डे को मनाया जायेगा आभार दिवस: 5 सितंबर को दिल्ली में हमारे दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस यानी Teachers Day के रूप में मनाया जाता है। टीचर्स डे के अवसर पर इस वर्ष दिल्ली के डिप्टी CM ने एक अलग घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने बताया की इस बार Teachers Day 2021 को दिल्ली सरकार 'आभार दिवस' के रूप में मनाएगी। यही नहीं रविवार को आयोजित इस आभार दिवस में उन 22 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का सच्ची निष्ठा से पालन किया था।

टीचर्स डे को मनाया जायेगा आभार दिवस: शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

Advertisment

इस बार सरकार ''Face of DoE' (Directorate of Education) पुरस्कार से दो शिक्षकों को नवाजेगी। उन दोनों शिक्षक के नाम है राज कुमार और सुमन अरोड़ा। इनके अलावा उपमुख्यमंत्री द्वारा भारती कालरा और रानी भारद्वाज को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने महामारी के दौरान छात्रों को टैबलेट उपकरण प्रदान किए और विभिन्न तरीकों से उनका समर्थन किया ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

1,108 आवेदन में से 122 शिक्षकों को किया गया सिलेक्ट

सिसोदिया ने यह भी खुलासा किया की इस शिक्षक पुरस्कार के लिए कुल 1,108 आवेदन आये थे जिसमे से 122 को एक पैनल द्वारा चुना गया। उन्होंने आगे बताया की इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहे इन पुरस्कारों की संख्या 103 थी और इस साल इसे बढ़ा दिया गया है।


न्यूज़