जानिए दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने सड़क पर गाय को चारा खिला रहे व्यक्ति को क्या सलाह दी

शनिवार को जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखा कि कार चलाने वाला शख्स सड़क पर गाय को चारा खिला रहा है।ऐसे में उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और कार चालक के पास पहुंच गईं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने सड़क पर चारा खिला रहे व्यक्ति को क्या सलाह दी

author-image
Rajveer Kaur
New Update
rekha gupta delhi fourth female chief minister

File Image

Delhi Leader Weighs In on Roadside Feeding: कुछ दिन पहले आवारा पशुओं के कारण दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का काफिला 15 मिनट तक रुका रहा था।उन्होंने अधिकारियों को सड़कों और फ्लाईओवरों पर आवारा पशुओं को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। ऐसे में शनिवार को जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखा कि कार चलाने वाला शख्स सड़क पर गाय को चारा खिला रहा है तो ऐसे में उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और कार चालक के पास पहुंच गईं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने सड़क पर गाय को चारा खिला रहे व्यक्ति को क्या सलाह दी

Advertisment

जानिए दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने सड़क पर गाय को चारा खिला रहे व्यक्ति को क्या सलाह दी 

अक्सर ही देखा जाता है कि सड़कों पर आवारा पशु इधर-उधर घूमते रहते हैं और कई बार एक्सीडेंट का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में जब दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का काफिला एक ट्रैफिक के बीच में से गुजर रहा था तब उनकी नजर एक ऐसे शख्स पर पड़ी जो सड़क पर ही गाय को चारा खिला रहा था। ऐसे में रेखा गुप्ता ने अपना काफिला रुकवाया और उस व्यक्ति के पास पहुंचीं और उन्होंने गौशालाओं में जाने का आग्रह किया

PTI के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सड़क पर गायों को घूमते देख अपने काफिले को रोका। उन्होंने लोगों से सड़कों पर गायों को खाना न देने और उनकी सुरक्षा व देखभाल के लिए गौशालाओं में जाने की अपील की।"

सोशल मीडिया पर भी घटना का जिक्र किया

Advertisment

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने X पर इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राजधानी में भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से सड़क पर रोटी फेंकी, शायद गाय को खिलाने के लिए। रेखा जी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से अनुरोध किया कि वह दोबारा ऐसा न करें।

उन्होंने कहा कि रोटी हमारे लिए सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने आते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। साथ ही, सड़क पर चलने वाले लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी जोखिम में पड़ती है।

अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए: रेखा गुप्ता

रेखा जी ने जोर देकर कहा कि अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर कोई पशुओं को भोजन कराना चाहता है, तो वह गौशाला या किसी निर्धारित स्थान पर ऐसा करे। यह हमारी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संस्कारों को दर्शाता है।

Advertisment

जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं

उन्होंने सभी दिल्लीवासियों से अपील की कि सड़कों पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें। पशुओं को प्यार के साथ, लेकिन जिम्मेदारी से भोजन कराएं। अपनी संस्कृति का सम्मान करें और सड़कों को सुरक्षित रखें।

रेखा गुप्ता