Delhi School Re-opening: दिल्ली के नर्सरी से 8th तक के स्कूल अब 1 नवंबर से खुलेंगे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Delhi School Re-opening


इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के चीफ़ डॉक्टर भार्गव ने कहा है कि छोटे बच्चे वायरल इन्फेक्शन को ज्यादा अच्छे से हैंडल कर लेते हैं। स्कूल जब खुलेंगे तब यह निश्चित किया जायेगा कि पूरा स्टाफ वक्सीनेटेड हो और उसके बाद ही प्राइमरी स्कूल खोले जाएं। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर का भी कहना है कि मुंबई और इसके आस पास के स्कूल खुलने के फैसला दिवाली के बाद ही लिया जाएगा।
Advertisment


तेलंगाना स्टेट ने स्कूल रिओपनिंग को लेकर फ़िलहाल स्टे लगा दिया है और हाई कोर्ट के आर्डर को जिस में उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर से स्कूल खुलने चाहिए को मना कर दिया है। इनका कहना है कि एक बार दिवाली निकाल जाये उसके बाद ही इसको लेकर फाइनल फैसला किया जाएगा। स्कूल खुलना मतलब बच्चों को रिस्क में डालने जैसा हो रहा है क्योंकि अभी कोरोना पूरे तरीके से गया नहीं है और कब तक जाएगा इसका भी कुछ पता नहीं है। अगर सभी स्कूल धीरे धीरे खोल दिए जाते हैं हो सकता है कोरोना की तीसरी लहर आने का कारण यही बन जाए।
Advertisment

हाल में बच्चों की वैक्सीन को लेकर भी कोई फैसला नहीं आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 21 सितम्बर तक भारत बायोटेक की फेज 1 ओर 2 की बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल हो जाएगा। इंडिया में अभी पिछले कुछ दिनों से 20,000 से भी कम केसेस आ रहे हैं। यह एक अच्छा साइन है और अगर ऐसे ही चलता रहा तो स्कूल जल्द ही हम कोरोना पर पकड़ पा लेंगे।
न्यूज़