New Update
दिल्ली टिंडर डेटिंग एप केस: टिंडर डेटिंग एप के ज़रिए फसाकर जबरजस्ती पैसे वसूले -
1. इस केस में बहुत बड़ी गैंग शामिल है और इस में इन्होंने जज़ और पुलिस भी झूठे बना रखे हैं।
2. पहले तो यह आदमी को टिंडर के ज़रिए फसाते हैं उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाते हैं और उसके बाद उससे जबजस्ती पैसे ऐंठते हैं।
3. इसके लिए इन्होंने जज़ और पुलिस भी झूठे रखे हैं रेप को लेकर डराने और धमकाने के लिए।
4. दिल्ली के द्वारका के DCP का कहना है कि इस काण्ड और ग्रुप के पीछे मैन आदमी शंकर चौधरी है और इसके अलावा एक 42 साल की महिला है जिसका नाम सोनू सूरी है।
5. इनको पुलिस ने 26 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया था। शंकर चौधरी ने बताया की इन सब चक्कर के बारे में सोनू सूरी ने जेल में सीखा था जब यह किसी क्रिमिनल केस को लेकर जेल में बंद थी।
6. इस केस में इस आदमी को महिला ने दिल्ली के जनकपुरी एरिया में फसाया था जहाँ इसकी लकड़ी की दुकान है।
7. यह महिला वहां पर प्लाई खरीदने के बहाने से आयी थी और उसके बाद इसने पिलाई वाले को पानी पिलाया जिसको पीने के बाद यह बेहोश हो गया और फिर यह महिला इस बिजनेसमैन को अपने घर लेकर गयी थी।
8. इस आदमी को जब होश आया तब यह बेकार हालत में बिस्तर पर पढ़ा हुआ था और उस कमरे में 6 महिलाएं और 3 आदमी थे।
9. इसके बाद इन लोगों ने इस आदमी को मारा पीटा इससे इसका पर्स छीन लिया और उससे 7 लाख रूपए मांगे।
10. इस लकड़ी के बिजनेसमैन ने इस मामले के बारे में पुलिस को बताया और उसके बाद स एही पुलिस इस ग्रुप पर निगरानी रख रही थी। इस महिला ने इस बिजनेसमैन को पैसे डिसकस करने के लिए मिलने को कहा था जिसके बाद इसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।