Delivery In Tesla Car: महिला की टेस्ला कार की आगे सीट पर हुई डिलीवरी, ऑटोपायलट मोड पर थी कार

author-image
Swati Bundela
New Update


Delivery In Tesla Car: एक चौकाने वाली न्यूज़ आज सामने आयी है जो कि आज कल के एडवांस टेक्नोलॉजी के फायदे को भी दिखती है। एक महिला ने यूनाइटेड स्टेट्स में कार में ही बच्चे को जन्म दिया। यह महिला अपने हस्बैंड के साथ थी और दोनों आगे की सीट पर बैठे थे।

कैसे हुई महिला की कार में डिलीवरी?

Advertisment

महिला का नाम है ईरान शैरी और यह 33 साल की हैं। ये अपने हस्बैंड जिनका नाम केटिंग शैरी है के साथ ट्रैफिक में फसी थीं तब इन्हें दर्द शुरू हो गया। इनको दर्द इतना ज्यादा हो रहा था और यह भयंकर ट्रैफिक में फसी हुई थीं। उसी वक़्त इनको अंदाज़ा हुआ कि अब यह हॉस्पिटल तक तो नहीं पहुंच पाएंगे और इनको यही कुछ करना होगा।

महिला के हस्बैंड ने इनकी टेस्ला कार को सॅटॅलाइट नेविगेशन की मदद से ऑटोपाइलट मोड पर कर दिया था यानि कि कार फिर खुद से ही चलती। इनका अस्पताल इनसे सिर्फ 20 मिनट ही दूर था लेकिन ट्रैफिक इतना था कि वो घंटों तक हिला ही नहीं।

महिला के हस्बैंड ने बताया कि डिलीवरी के वक़्त कार में इन्होने एक हाँथ कार के स्टीयरिंग पर रख रखा था। यह अपनी वाइफ की जैसे भी हो पा रहा था पूरी मदद कर रहे थे। जब तक यह अस्पताल पहुंचे तब तक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था।

Advertisment

बच्चे की माँ से जुड़ी नाभि भी कार में ही काटी गयी और अस्पताल का सारा स्टाफ बच्चे को टेस्ला बेबी के नाम से बुलाने लगा। आज टेस्ला का आटोमेटिक होने के कारण से इतना बड़ा काम आसानी से हो पाया। बच्चे के पिता उन सभी इंजीनर्स को धन्यवाद किया जिन्होंने इतनी एडवांस कार बनाने में सहयोग किया है। इस कपल ने अपनी बच्ची का नाम मेवे लिली रखा है। यह नाम इन्होने टेस को ट्रिब्यूट देने के लिए रखा है।


न्यूज़