Advertisment

Delta Varinat First Case in TN : तमिलनाडु में पाया गया पहला डेल्टा वेरिएंट केस, मरीज हुई रिकवर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

तमिलनाडु में पहला डेल्टा वेरिएंट मरीज़ हुई रिकवर


19 मई को उन्हें दोबारा टेस्ट किया गया तो उनकी RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उन्होंने उसी दिन अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।
Advertisment

वहां के हेल्थ सेक्रेटरी ने बताया कि डेल्टा वर्णित संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए थे। "वह अभी कॉविड -19 के बड़ा के असर से सही हैं और एक तंदुरुस्त हैं।", हेल्थ सेक्रेट्री ने बताया।

तमिलनाडु में पाए गए डेल्टा वेरिएंट केस

Advertisment

तमिलनाडु ने हाल ही में 1159 सैंपल्स को बेंगलुरु की एक लैब में भेजा और उसकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 772 सैंपल्स अभी तक रिसीव किए गए हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें से 556 सैंपल्स डेल्टा वेरिएंट के थे, 65 सैंपल अल्फा वेरिएंट के भी थे।

ये सैंपल्स दिसंबर 2020 से मई 2021 तक के बीच में एक्टिव और पॉजिटिव केसेस के थे जो तमिलनाडु में पाए गए थे। कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए, तमिल नाडु में
Advertisment
वेरिएंट को पहचानने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।

तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना केसेज

Advertisment

जहां देश में कोरोना के केसेस में कमी आ रही है वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु तरफ कोरोना के केसेस में कोई खास कमी नहीं देखने को मिल रही है।

चेन्नई में कुल 5,30,432 केसेस पाए गए हैं , कोयंबटूर में 2,15,051 और चेंगलपट्टू में 1,54,994 केसेस पाए गए हैं।
Advertisment


चेन्नई में एक्टिव केसेस 3,447 हैं और इनमें हर रोज कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। बुधवार को तमिलनाडु में 6,596 नए केसेज पाए गए और 166 मौतें देखी गईं।
Advertisment

तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन


तमिलनाडू सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 28 जून तक बढ़ा दिया है जिसमें 50% तक की छूट के तहत कुछ ही सेवाओं को अनुमति दी गई है।
न्यूज़
Advertisment