Devoleena Talks About Shamita Shetty's Game: देवोलीना ने कहा उन्हें शमिता शेट्टी का बिग बॉस गेम पसंद नहीं आया है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

शमिता शेट्टी बिग बॉस OTT में कंटेस्टेंट थीं और शो की 2nd रनर अप थीं। देवोलीना ने कहा कि इनको शमिता के गेम अच्छा नहीं लगा है। उनको लग रहा था कि शमिता को कैमरा को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्सियस थीं और उन पर उनका ध्यान ज्यादा था। इन्होंने कहा कि उन्हें शमिता का गेम समझ नहीं आया है ।
Advertisment

देवोलीना ने शमिता शेट्टी के बारे में क्या कहा?


देवोलीना ने कहा कि लोगों को बिग बॉस में एकदम रियल लोग पसंद आते हैं। रियल होना सबसे जरुरी होता है चाहे फिर वो बुरा हो या अच्छा हो। बिग बॉस शो का गेम ही ऐसा जिस में लोगों को कंटेस्टेंट्स की रियल लाइफ के बारे में पता लगता है और वो उनको पर्सनली अच्छे से जान पाते हैं।
Advertisment

बिग बॉस 15 कैसा क्या होगा?


देवोलीना ने उम्मीद भी दिखाई कि शायद अब शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में थोड़ा अलग हों। बिग बॉस 15 को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। इस में सलमान खान नाईट सूट में जंगल में घूम रहे हैं और एक पेड़ से बात कर रहे हैं। यह टीज़र में पूछते हैं कि कंटेस्टेंट्स पेड़ के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोएंगे। इस में पेड़ का वॉइस ओवर रेखा ने किया है जो कि सलमान को जवाब देती हैं कि अच्छी नींद आना तो मुश्किल होगी ठंडी हवाओं के कारण।
Advertisment


बिग बॉस 15 इस हफ्ते से टीवी पर आने लगेगा और शुरू हो जाएगा । बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी। बिग बॉस OTT की विनर व्या अग्रवाल थीं। निशांत भट्ट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी 2nd रनर अप बनीं। अब यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे।
न्यूज़