New Update
/hindi/media/post_banners/LZGufkN5hOT2hDZZCjrf.jpeg)
शमिता शेट्टी बिग बॉस OTT में कंटेस्टेंट थीं और शो की 2nd रनर अप थीं। देवोलीना ने कहा कि इनको शमिता के गेम अच्छा नहीं लगा है। उनको लग रहा था कि शमिता को कैमरा को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्सियस थीं और उन पर उनका ध्यान ज्यादा था। इन्होंने कहा कि उन्हें शमिता का गेम समझ नहीं आया है ।
देवोलीना ने शमिता शेट्टी के बारे में क्या कहा?
देवोलीना ने कहा कि लोगों को बिग बॉस में एकदम रियल लोग पसंद आते हैं। रियल होना सबसे जरुरी होता है चाहे फिर वो बुरा हो या अच्छा हो। बिग बॉस शो का गेम ही ऐसा जिस में लोगों को कंटेस्टेंट्स की रियल लाइफ के बारे में पता लगता है और वो उनको पर्सनली अच्छे से जान पाते हैं।
बिग बॉस 15 कैसा क्या होगा?
देवोलीना ने उम्मीद भी दिखाई कि शायद अब शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में थोड़ा अलग हों। बिग बॉस 15 को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। इस में सलमान खान नाईट सूट में जंगल में घूम रहे हैं और एक पेड़ से बात कर रहे हैं। यह टीज़र में पूछते हैं कि कंटेस्टेंट्स पेड़ के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोएंगे। इस में पेड़ का वॉइस ओवर रेखा ने किया है जो कि सलमान को जवाब देती हैं कि अच्छी नींद आना तो मुश्किल होगी ठंडी हवाओं के कारण।
बिग बॉस 15 इस हफ्ते से टीवी पर आने लगेगा और शुरू हो जाएगा । बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी। बिग बॉस OTT की विनर व्या अग्रवाल थीं। निशांत भट्ट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी 2nd रनर अप बनीं। अब यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे।