Dia Mirza : हमारे अंदर समाए पक्षपात हमें इंसान होने का फर्ज़ भूला देते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

दीया मिर्ज़ा की वापसी


दीया मिर्जा को आखरी बार वेब सीरीज काफिर में देखा गया था। जहाँ एक तरफ OTT प्लेटफॉर्म धीरे धीरे लोगों के बीच अपनी जगह बना कर जड़ें पकड़ रहे हैं वहीं दीया मिर्ज़ा भी अपनी पहली वेब सीरीज काफिर का 2019 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने से बेहद खुश हैं।

काफिर में दीया मिर्ज़ा


उनकी वेब सीरीज काफिर में उन्होंने कैनाज़ अख्तर का किरदार अदा किया था जो कि गलती से LOC पार करने वाली महिला के रूप में दिखाई गयी है, फिर उसे अन्य देश की मिलिटेंट समझ कर कैदी बना दिया जाता है।

15 जून 2021, को इस सीरीज के 2 साल पूरे होने पर मिर्ज़ा कहती हैं, " किसी के लिए भी किसी ऐसी महिला को सहानुभूति ना देना मुश्किल होगा, जो बिना किसी गलती के इतना कुछ सहती है।

 मिर्ज़ा का काफिर में उनके किरदार पर टिप्पणी


मिर्ज़ा ने हाल ही में बताया कि, "ये कहानी एक ऐसी महिला की थी जो माँ भी है और इस बात से परिचित नहीं है कि वह कभी दोबारा घर जा पायेगी या नहीं। यह कहानी हमेशा ही प्रेम और शांति की भावना का संदेश देने के लिए बनी रहेगी।"

" और इस समय में यह कहानी ज्यादा निखर कर इसलिए आएगी क्योंकि हम इस महामारी में इंसानियत को इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें याद रहेगा हिंसा और नफरत खोखले एहसास है।", उन्होंने आगे कहा।

महामारी पर दीया


उन्होंने कहा, " यह महामारी पूरी दुनिया में फैली है इसलिए हमें इंसान होने के नाते ज्यादा दयालू होने की ज़रूरत है। हमारे अंदर समाहित पक्षपात ओ के कारण हम यह भूल जाते हैं कि हमारा पहला फर्ज इंसानियत है और यही बात हमें काफिर का किरदार कैनाज़ याद दिलाता है"।

इस किरदार के लिए दीया मिर्जा ने अवार्ड भी जीता था।
एंटरटेनमेंट