New Update
/hindi/media/post_banners/9aZ0S1Z3qH0g4E2ZRjEy.jpg)
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- नहीं लीक की कोई जानकारी
तुषार मेहता (Tushar Mehta), Solicitor General of India ने पुलिस से किसी भी तरह की लीक खबर से इनकार किया है। मेहता ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस उसी पर एक हलफनामा दायर करेगी, लेकिन जो जज दिशा के केस की सुनवाई कर रहे है , Justice Pratibha M Singh ने कहा कि इसे "विचार की आवश्यकता है (requires consideration)।" दिल्ली हाई कोर्ट ने News Broadcasting Standards Authority को दिशा-निर्देश जारी करने के लिए आगे बढ़ाया, जो दिशा रवि की निजी चैट उनके द्वारा प्रकाशित की जा रही है। मामले पर एक और सुनवाई 19 फरवरी को होगी।
दिशा रवि पर लगा है विदेश में 'टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ लीक करने का आरोप :
जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर किए गए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले ‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु की कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। जबकि मुम्बई की वकील जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है।
दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को दिशा रवि को रिमांड पेपर्स के साथ उनके खिलाफ दायर FIR दस्तावेज तक पहुंचने की अनुमति दे दी। अब उसे अपने परिवार के साथ डेली 30 मिनट के फोन कॉल और अपने वकील के साथ 15 मिनट की मीटिंग करने की भी अनुमति है। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी शुक्रवार को करेगी।(Disha Ravi Toolkit Case update in Hindi)