DMK के डिंडिगल लिओनी ने महिलाओं की गाय से तुलना की

author-image
Swati Bundela
New Update
चुनाव के चलते तमिलनाडु में कई जगह कैंपेन कर रहे हैं। कैंपेन मीटिंग के दौरान डिंडिगल लिओनी ने महिलाओं के बारे में बहुत ही तुझ बातें की। इसलिए आज हम बताएंगे कैसे DMK के डिंडिगल लिओनी ने महिलाओं की गाय से तुलना की -

महिलाओं और गाय को कैसे किया कम्पयेर ?


डिंडिगल लिओनी हमेशा से ही इनके ख़राब विचारों के कारण न्यूज़ में रहे हैं। इस बार तो डिंडिगल ने हद्द ही करदी और महिलाओं के शेप और वेट के बारे में मजाक उड़ाया। कैंपेन के दौरान डिंडिगल ने कहा " आज कल की महिलाओं ने अपना शेप खो दिया है और आजकल ये सब एक बोरे के जैसे लगने लगे हैं "

Advertisment

डिंडिगल की स्पीच का वीडियो सभी जगह वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स इनकी बहुत निंदा कर रहे हैं। इस वीडियो में डिंडिगल बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ ये सब बातें कर रहे हैं। इस के बाद इन्होने ये तक कहा कि " आजकल महिलाऐं विदेशी गाय का दूध पी रही हैं जिसके कारण इनका वजन बढ़ता जा रहा है "। इसके बाद वो आगे बोलते गए और कहा कि "पहले की महिलाएं पतली होती थीं और उनके बम में कर्व होते थे "

डिंडिगल ने बच्चे, बम और नंबर 8 के बारे में क्या कहा ?


यह है वीडियो का हिंदी में मतलब डिंडिगल का कहना है कि पहले के ज़माने में महिलाएं अपने बच्चे को गोदी ले लिया करती थीं और बच्चे उनके बम पर अच्छे से अटक जाते थे। इसका कारण उनका नंबर 8 जैसा फिगर था पर आजकल की महिलाएं मशीन से निकला दूध पीकर अपने शरीर के कर्व खोती जा रही हैं। इस स्पीच के दौरान पार्टी के एक मेंबर ने डिंडिगल को रोकने की कोशिश भी की थी पर उसको कोई फर्क पढ़ा और वो बोलते गए।

इस पर कई फेमस लोग अपना रिएक्शन दे चुके हैं जैसे कि गायत्री रघुराम ने कहा " कितनी शर्मनाक बात है ये खुद कौनसा दूध पीते हैं। इसको पता भी है कि प्रेगनेंसी के वक़्त महिला के शरीर में कितने ज्यादा बदलाव आ जाते और हार्मोनल डिस्बैलेंस क्या होता है ? क्या इसी तरीके की इज़्ज़त है महिलाओं के प्रति इनकी पार्टी के लोगों में "। इस पर मउआ मोइत्रा और और बीजेपी के दिलीप घोष भी अपनी टिप्पड़ी दे चुके हैं।

Image Credit: Seithupinal
सोसाइटी