New Update
डोमिनोस ने ट्वीट में क्या लिखा ?
"फ़ूड आउटलेट डोमिनोस ने लिखा कि हमारे सिपाही कभी भी छुट्टी पर नहीं होते हैं। ये हमेशा नीले कपड़ों में आपको गरम और सुरक्षित खाना पहुंचते चाहे बारिश हो या कुछ। हम अपने इन सिपाहियों को सलूट करते हैं। मिस्टर श्रोवों घोष ने कहा कि इतनी भारी बारिश में भी उन्हें उनका खाना मिला" ।
लोगों का इस ट्वीट पर क्या रिएक्शन था ?
जैसे ही डोमिनोस ने ट्वीट पोस्ट किया सभी जगह इसकी तारीफ की किसी ने एक्स्ट्रा पैसे का कहा तो किसी ने इसको सल्यूट किया। कई लोगों ने ये भी लिखा कि जब इतनी ज्यादा भारी बारिश हो रही थी तब कस्टमर को पिज़्ज़ा डिलीवरी एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए था।
https://twitter.com/sudgaikwad/status/1393431664257163265
कोरोना में कैसे इन फ़ूड आउटलेट ने हमारा साथ दिया है ?
कोरोना की दूसरी लहर अभी इंडिया में छायी हुई है ऐसे में फ़ूड आउटलेट्स ने सभी लोगों का बहुत साथ दिया। कितनी भी ख़राब कंडीशन क्यों न हो इन्होने घर पर खाना पहुंचाया और लोग भूखे नहीं सोए हैं। इन फ़ूड डिलीवरी आउटलेट्स ने चूर्ण के मुश्किल वक़्त में किसी को भी घर से बहार निकले बिना और कोरोना के रिस्क लिए बिना होम डिलीवरी सर्विसेज दी हैं। किसी के घर कोई बीमार हो या अकेला ये हमेशा उनको खाना पहुंचते हैं।
भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर उफान पर हैं और तीसरी लहर आने के लिए एकदम तैयार बैठी है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। जान बचाना ही आजकल सबसे बड़ी जिम्मेदारी और काम बन चुका है। आजकल सबसे जरुरी हो गया है कि आप अपने घरों से बहार न निकले और हर एक चीज़ सेनिटाइज़ करते रहें।