/hindi/media/post_banners/VyPztOxTIxblEh708d2X.jpg)
Door-To-Door Vaccination: कोरोना के खिलाफ भारत अपनी हर लड़ाई को जीत लेना चाहता है। इसी जंग में अब सरकार ने घर घर जा कर वैक्सीनेशन लगाने का निर्णय लिया है। जब से भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आकड़ा पार किया है तब से कोरोना की इस जंग के खिलाफ लड़ने की ताक़त दुगनी हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि देश में 77 फीसदी पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है जबकि 32% लोगों ने दोनों डोज को पूरा किया है। इसका मतलब अभी भी 10 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लिया है।
Door-To-Door Vaccination: भारत सरकार की नई पहल, अब घर-घर होगा टीकाकरण
हम सभी इस बात को जानते हैं कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार दिन रात एक करने सभी को टीकाकरण की व्यवस्था दे रही है, ताकि इस महामारी से देश को निकाला जा सके। पिछले कुछ ही दिनों में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड पूरा किया और अब भारत के सभी नागरिको को सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार Door-To-Door Vaccination अभियान शुरू करने वाली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर, मनसुख मंडाविया ने आज बुधवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ COVID टीकाकरण और 'PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' योजना को लेकर चर्चा की। साथ ही आपातकालीन COVID-19 रिस्पॉन्स पैकेज पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। मनसुख मंडाविया जी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी और कहा कि, अगले महीने से भारत सरकार द्वारा "हर-घर दस्तक Door-To-Door Vaccination अभियान" चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है।
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1453394923739234312?s=20
मंत्री ने अपने अगले ट्वीट के साथ ये सुनिश्चित किया कि उनका लक्ष्य सम्पूर्ण टीकाकरण है। इसीलिए जिला स्टार पर सभी को टीकाकरण करवाना जयते जरुरी है। उन्होंने बताया कि इससे देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा। साथ ही ये भी बताया कि जिला स्टार पर वैक्सीन कि रेट ने जो कमी दिखाई देगी फिर सर्कार उन जिलों में 'हर-घर दस्तक टीकाकरण अभियान' के तहत लोगों को वैक्सीन प्रोवाइड कराएगी।
अब तक 77% लोग हैं फर्स्ट डोज़ वक्सीनेटेड
केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक के आंकड़ों के हिसाब से देश में करीब 77% लोग फर्स्ट डोज़ से सक्सेस्स्फुली वक्सीनेटेड हैं और बाकि बचे लोग साल के अंत तक पूरी तरह वैकेंटेड होने की गुंजाईश है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि जगह जगह सर्वे करवाने के बाद ये बात सामने आयी है कि अब तक पुरे देश में करीब 48 ऐसे जिले हैं जहाँ वैक्सीनेशन की दर 50% से भी काम आयी है। अगले महीने तक यदि इन जिलों की हालत नहीं सुधरती तो सरकार यहीं से 'हर-घर दस्तक टीकाकरणअभियान' की शुरुआत कर सकती है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us