/hindi/media/post_banners/5HENTeH4jdkVcCJGuMQy.jpg)
India Coronavirus Updates: भारत के कोरोनावायरस के मामलों में हर रोज़ उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लगभग दो सालों से हम सभी इस वायरस का सामना कर रहे है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आकड़ो के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। यही नहीं इनमे से 369 कोरोना संक्रमितों की जान गई है और इसके अलावा 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। आपको बता दे की मंगलवार को कोरोना के 31,222 केस दर्ज किये गए थे।
सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप झेल रहा है केरल
आपको बता दे की पूरे भारत में केरल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किये जा रहे है। पिछले कई हफ्तों से यह 30 हज़ार से अधिक केसेस सामने आ रहे थे, हालांकि बीते कुछ दिनों में इन आकड़ो में थोड़ी गिरावट आई है। केरल में मंगलवार को कुल 25,772 नए केस सामने आए थे, जिनमे से 189 मरीज़ो की मौत हो गई थी। सिर्फ केरल राज्य में अबतक कोरोना से संक्रमण के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है।
बुधवार की सुबह आये Covid-19 के ताज़ा आकड़ो के मुताबिक़ देश के कुल मामलों में से 25 हजार नए केस सिर्फ केरल से हैं।
India Coronavirus Updates: जानिये अबतक का कोरोना बुलेटिन
जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है तबसे अबतक भारत में कुल 3 करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। दुखद बात यह है की इस महामारी में हमने 4 लाख 41 हजार 411 लोगों को खोया है। इसके अलावा 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए है। फ़िलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख से कम है।
/wp:tadv/classic-paragraph