Advertisment

DU Protest For Hijab Controversy: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ विरोध प्रदर्शन, बच्चों ने किया मुस्लिम स्टूडेंट्स का सपोर्ट

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

DU Protest For Hijab Controversy: जैसे कि आपको पता ही होगा कि कर्णाटक के कई कॉलेजेस में लम्बे समय से हिजाब को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही हैं। यहाँ के उडुपी के कॉलेजेस की महिला स्टूडेंट्स हिजाब पहकर कॉलेज आना चाहते थे लेकिन इनको एंट्री नहीं दी गयी थी। इसको लेकर कर्णाटक में कल ज्यादा दंगे भी हुए जिसके कारण से तीन दिन के लिए सभी कॉलेजेस को फ़िलहाल बंद कर दिया गया था।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बच्चों ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?

हिजाब को लेकर आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी विरोधप्रदर्शन किया गया। यहाँ के मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने अपना सपोर्ट कर्नाटक के मुस्लिम स्टूडेंट्स को दिया जिनको क्लासेज अटेंड नहीं करने दी गयी थीं।

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह प्रोटेस्ट नार्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी की तरफ हुआ। इस में 50 बच्चे मौजूद थे और इस में महिलाएं हिजाब पहनकर आयी थीं सपोर्ट दिखाने के लिए। इन्होंने कई बोर्ड भी बनाए थे जिन पर लिखा था हम मोहम्मद के लोग कर्नाटक के बच्चों के साथ मिलकर इस नफरत से लड़ेंगे।

क्या है हिजाब कंट्रोवर्सी?

यह मामला सबसे पहले एक उडीपी डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी PU कॉलेज से शुरू हुआ था। यह एक गर्ल्स कॉलेज था और यहाँ की मुस्लिम लड़कियां अचानक से हिजाब पहकर कॉलेज आने लगी थी। कॉलेज के टीचर्स ने इसको लेकर कहा कि यह पहले नॉर्मली जैसे सब बच्चे यूनिफार्म पहनकर आते हैं वैसे ही आती थीं लेकिन अचानक से फिर हिजाब पहनकर आने लगी। इन लड़कियों का यह भी कहना है कि अगर कॉलेज में एडमिशन के वक़्त इन्हें बताया गया होता कि इनको हिजाब पहकर एंट्री नहीं दी जाएगी तो इन्होंने किसी और कॉलेज में एडमिशन लिया होता।

Advertisment

कर्णाटक के कई कॉलेजेस में अचानक से कुछ मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया जिसके बाद यह प्रोटेस्ट शुरू हुआ। उडुप। शिवमोग्गा, बागलकोट और कर्नाटक के कई और कॉलेज में हिजाब पहनकर बच्चे आए इसके विरोध में लड़के भगवा शॉल पहकर आने लगे।

क्या था कर्णाटक की "शेरनी" वायरल वीडियो में?

कल एक वीडियो भी वायरल हुआ जिस में एक अकेली लड़की हिजाब में कॉलेज जा रही थी और इसे कई सारे भगवा शॉल वाले लड़कों ने रोकने की कोशिश की जो कि जय श्री राम के नारे लगा रहे। इसके बाद यह लड़की डरी नहीं और अल्लाह हु अकबर का नगर गुस्से में लगते हुए सभी को पीछे छोड़ कॉलेज में जा पहुंची। मुस्लिम लड़की की साहस की प्रशंशा करते हुए शेरनी नाम से ट्विटर पर यह ट्रेंड होता रहा।

Advertisment

न्यूज़
Advertisment