Advertisment

रीतियों से आगे बढ़ इस दुल्हे ने पहना मंगलसूत्र - जानिए पूरी कहानी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कहानी का दिलचस्प मोड़


शर्दुल और तनुजा एक ही कॉलेज से ग्रेजुेएशन कर के पास हुए। शर्दुल बताते हैं कि वे और तनुजा ग्रेजुएशन के 4 साल बाद एक दूसरे के करीब आए और उनकी बातें बढ़ी। फिर एक दिन उन्होंने अपनी भावनाओं को एक दूसरे के सामने व्यक्त किया और ऐसे ही वे एक दूसरे के प्यार में पड़े।
Advertisment


सितंबर 2020 में जैसे ही कोरोना की पहली लहर फीकी होने लगी तब ही उन दोनों ने शादी का फैसला किया और शादी की तैयारियों के दौरान शर्दुल ने तनुजा से शादी में खुद भी मंगलसूत्र पहनने की बात की और ऐसे ही दोनों ने शादी में मंगल सूत्र पहनने का निश्चित किया।
Advertisment

मंगलसूत्र के फैसले पर लोगों का बर्ताव


शर्दुल के मंगलसूत्र पहनने और शादी के खर्चे में आधी आधी हिस्सेदारी के फैसले पर उनके माँ बाप का व्यवहार सवालिया था पर वे राज़ी हो गए। शादी के दौरान जब दुल्हन ने दुल्हे को मंगलसूत्र पहनाया तब काफी लोगों के मुँह सिकुड़े हुए थे पर शर्दुल और तनुजा खुश थे।
Advertisment

शादी के फोटोस वायरल होने के बाद काफी लोगों ने शर्दुल को 'फेक फेमिनिस्ट', ' अब साड़ी भी पहन ले', '
Advertisment
क्या तुम ब्लीड भी करते हो?', ' हाहा दुल्हे ने पहना मंगलसूत्र' जैसे शब्दों के साथ बेइज़्ज़त करने की कोशिश की पर शर्दुल अपने फैसले पर अटल रहे और अब वे दोनों एक दूसरे के साथ अपनी ज़िंदगी अच्छे से व्यतीत कर रहें हैं और शर्दुल के शब्दों में 'दुनिया की कौन चिंता करता है' ज़िंदगी जीने का अलग और खुशनुमा रुख दिखता है।
Advertisment


दुनिया में हर समाज अपने रीति- रिवाजों से ही अपनी संस्कृति को पहचान देता है। रीति रिवाज़ों को हमने ही बनाया है और इन रीति रिवाज़ों में अगर कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़े तो ज़रूर करना चाहिए।
प्रेरणादायक कहानियां फेमिनिस्म दुल्हे ने पहना मंगलसूत्र
Advertisment