Advertisment

Japan Earthquake: नए साल पर जापान में भूकंप की मार, जानिए ताजा हालात

जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थीं वहीं जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसने तबाही मचा दी। जानकारी के मुताबिक अभी तक 48 लोगों की मौत हो चुकी हैं। लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
earthquake (Reuters)

Earthquake Hits Japan On New Year(Image Credit: Reuters)

Earthquake Hits Japan On New Year: जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी वहीं जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसने तबाही मचा दी। जानकारी के मुताबिक अभी तक 48 लोगों की मौत हो चुकी हैं। लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है। सोमवार को यह भूकंप पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में आया जहां लोगों की तरफ से लगातार कई तेज झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक 90 मिनट में 21 भूकंप दर्ज किए जिनकी तीब्रता 4.0 और उससे अधिक थी, जिसके बाद सुनामी की भी चेतावनी भी जारी की गई। 

Advertisment

Japan Earthquake: नए साल पर जापान में भूकंप की मार, जानिए ताजा हालात

जापान के उत्तरी मध्य क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया । राउटर्स के अनुसार जब 7.6 तीब्रता का भूकंप आने के बाद जिससे कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को उनके स्थान छोड़कर भागना पड़ा क्योंकि सुनामी की लहरें जापान के पश्चिमी तट से टकराई जिससे कुछ कारें और घर समुद्र में बह गए। 

Advertisment

इमरजेंसी कंट्रोल रूम

जापान में भारतीय एंबेसी की तरफ से जापान के लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया गया। इनकी तरफ से जापान में इमरजेंसी कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया। इसकी जानकरी X पर शेयर की गई जिमसें लिखा गया, "दूतावास ने 1 जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है। किसी भी सहायता के लिए निम्नलिखित आपातकालीन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है"।

Advertisment

ट्रेन और फ्लाइट रद्द 

भूकंप के बाद कई ट्रेन और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। NHK के मुताबिक नोटो शहर में भारी तबाही के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और 500 लोग एअरपोर्ट की पार्किंग में फंसे हुए हैं। एयरपोर्ट के रनवे में 10 सेंटीमीटर की गहराई और 10 मीटर से अधिक लंबाई में कई दरारें पड़ गई हैं। अधिकारियों ने बताया है कि रनवे का काम गुरुवार तक बंद रहेगा क्योंकि सड़के खराब होने के कारण रिपेयर वर्कर एयरपोर्ट पर पहुंच नहीं सकते।

जापान के इशिकावा, निगाटा और फुकुई प्रान्तों में लगभग 33,000 घरों में बिजली न होने कारण अँधेरा हो गया।

Advertisment

इशिकावा प्रान्त की वाजिमा सिटी में भूकंप के बाद आग के कारण 100 इमारतें जल गई। 

साउथ एक्टर जूनियर NTR जापान से भारत लौटे 

Advertisment

तस्वीरों में देखें भूकंप की तबाही 

US ने भी मदद का हाथ बढ़ाया 

Advertisment

अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि भूकंप के बाद जापान को इस मुसीबत के समय में जरूरी मदद देने के लिए तैयार हैं। राउटर्स अनुसार उन्होंने कहा, "करीबी सहयोगियों के रूप में, यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका और जापान दोस्ती का गहरा बंधन साझा करते हैं जो हमारे लोगों को एकजुट करता है। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं जापानी लोगों के साथ हैं।"

एसडीएफ के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे 

लोकल मीडिया ब्रॉडकास्ट  NHK अनुसार जापान के प्रधानमंत्री कशीदा ने भी एसडीएफ के अधिकारी किसी भी तरह से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के आदेश दिए। किशिदा ने बताया कि सड़कों में रुकावटों के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आत्मरक्षा बलों को भेजने में कई कठिनाइयां आएंगी। उन्होंने कहा कि इमारतों में फंसे पीड़ितों को इमारतें गिरने से पहले जल्द से जल्द बचाया जाना चाहिए।

Earthquake Japan
Advertisment