Advertisment

इलेक्ट्रिक साइकिल पर बारात और तुलसी की वरमाला - " ईको फ्रेंडली शादी "

author-image
Swati Bundela
New Update
ईको फ्रेंडली शादी - आज सोशल मीडिया पर सुबह से ही साइकिल पर
Advertisment
दूल्हे की फोटो वायरल हो रही है। ये सादगी से भरे नेचर लवर कपल की शादी की फोटोज हैं। इस में दूल्हा खुद की ही बारात में इलेक्ट्रिक साइकिल से आता है बिना किसी महंगी कार या गाड़ी के। दूल्हा इसी तरह मंडप तक पहुँचता है।

सादगी को खूबसूरती से दर्शाया इस कपल ने

Advertisment

इस कपल ने शादी के नए मायने सिखाये। हम सब सोचते हैं कि शादी में जितना हो सके उतना खर्चा करना चाहिए और खूब दम से पैसे उड़ाना चाइए। इस चक्कर में न जाने कितना खाना बर्बाद कर देते हैं और लाखों रुपये बर्बाद होते हैं। कितने सारे लोग ऐसे होते हैं जो शादी के चक्कर में खूब कर्जा कर लेते हैं और फिर सालों साल चुकाते रहते हैं।
Advertisment

तुलसी की वरमाला ने जीता लिया सभी का दिल


ये कपल एकदम साधारण तरीके से अपनी शादी करना चाहते थे। इनको ज्यादा पैसा खर्च करना बर्बाद लगता है। इस कपल ने कभी नहीं सोचा था कि इनकी सादगी लोगों को इतनी पसंद आएगी और ये ऐसे वायरल हो जाएंगे।
Advertisment

https://twitter.com/supriyasahuias/status/1377481877032820739?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1377481877032820739%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fbridegroom-carrying-baraat-on-electric-bicycle-wore-a-garland-of-tulsi-in-jayamala-an-eco-friendly-wedding-took-place-2405177

किसने की थी दूल्हे की साइकिल से बारात की फोटोज पोस्ट ?

Advertisment

ये फोटोज आईएएस अफसर सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की थी। इसके कैप्शन में इन्होंने लिखा था " जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं , इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाल में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला. ग़ज़ब ईको शादी. माधुरी और आदित्य आप का अभिनंदन "।

शादी होने वाले दोनों कपल्स का नाम माधुरी और आदित्य है। इन दोनों ने लव मैरिज की है और ये स्कूल टाइम से ही दोस्त थे। इन दोनों को ही नेचर बेहद पसंद है। इसलिए दूल्हा आदित्य इलेक्ट्रिक बाइक से ही मंडप तक पहुंचा और दुल्हन माधुरी ने तुलसी की माला की वरमाला पहनाई। अगर ऐसे ही सब करें और इनसे अच्छी सीख लें तो नेचर को बहुत फायदा होगा।
रिलेशनशिप
Advertisment