Advertisment

एक दुआ रिव्यू : कन्या भ्रूण हत्या पर ईशा देओल की शॉर्ट फ़िल्म एक साधारण कदम है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रिलीज हुई ईशा देओल की फिल्म एक दुआ


हाल ही में ईशा देओल की फिल्म एक दुआ voot नाम के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इस फिल्म में लीड रोल में होंगे ईशा देओल और राजवीर अंकुर सिंह। यह फिल्म कुल 45 मिनट्स की है जिसमें देश में होने वाली कन्या भ्रूण हत्या के केसेस पर बात की गई है। फिल्म में दो चाइल्ड एक्टर्स को भी देखा जाएगा जिनका नाम है बार्बी शर्मा और श्रेयांश निक नग।
Advertisment

फिल्म में सबके किरदार


इस फिल्म में
Advertisment
ईशा देओल को एक मुस्लिम महिला के किरदार में देखा जाएगा जो एक रूढ़िवादी सोच के परिवार में बड़ी हुई होती है और एक मां और होम मेकर है। जबकि उनका पति सुलेमान ( राजवीर अंकुर सिंह) एक टैक्सी ड्राइवर होता है, ईशा घर पर रहकर अपनी खडूस सास का खयाल रखती है।

फिल्म का रिव्यू

Advertisment

इस फिल्म में दिखाया गया हुआ कि किस तरह से एक भारतीय घर में लड़कों को ज्यादा प्यार दिया जाता है और लड़की के साथ दुव्यवहार किया जाता है। इस फिल्म में कुछ ज्यादा खास कंटेंट नहीं है जिसके कारण लोगों को इसकी कहानी आसानी से पहले ही पता चल जाती है।

जानिए फिल्म के ड्रॉबैक्स

Advertisment

ईशा देओल की फिल्म एक दुआ में कोई खास ट्विस्ट और प्लॉट नहीं है। इसके साथ ही किरदारों की एक्टिंग ने भी लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं डालता है। फिल्म में गरीबी को दिखाने के लिए सिर्फ डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, किरदारों से न इसका कोई एहसास सामने आता है न ही उनकी एक्टिंग से।

कुल मिलाकर मूवी एक सीरियस टॉपिक पर बात तो करना चाहती है लेकिन उसे उस हद तक शो नहीं कर पा रही है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment