/hindi/media/media_files/2025/05/31/srl1M6SykY8r1BcDhrri.png)
Photograph: (freepik)
1 सितंबर से यूरोपियन यूनियन के सभी सैलून और स्टोर्स को कुछ खास तरह की जेल नेल पॉलिश बेचना और इस्तेमाल करना बंद करना होगा। यूरोपीय आयोग ने यह फैसला उस केमिकल TPO (Trimethylbenzoyl Diphenylphosphine Oxide) पर बैन लगाकर लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कैंसर और प्रजनन स्वास्थ्य (फर्टिलिटी व गर्भस्थ शिशु के विकास) पर बुरा असर डाल सकता है।
European Union ने Gel नेल पॉलिश पर लगाया बैन जानें क्या हैं वजहें
TPO क्या है?
TPO एक फोटो-इनिशिएटर है, जो जेल नेल पॉलिश में बहुत इस्तेमाल होता है। यह पॉलिश को मजबूत और टिकाऊ बनाता है और UV व LED लाइट से सख्त होने में मदद करता है। लेकिन अब यूरोपीय विशेषज्ञों ने इसे कैंसर पैदा करने वाला और प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुँचाने वाला पदार्थ घोषित कर दिया है।
अभी क्यों बैन हुआ?
काफी समय तक जेल नेल पॉलिश में 5% तक TPO की इजाज़त थी। माना जाता था कि छोटी मात्रा में इसका खतरा कम है। लेकिन नई वैज्ञानिक रिपोर्टों में पाया गया कि लंबे समय तक इसके संपर्क में रहना हानिकारक हो सकता है। इसी वजह से यूरोपीय आयोग ने इसे असुरक्षित मानकर बैन लगा दिया।
EU का कहना है, “यह कदम हमारी सावधानी वाली नीति का हिस्सा है। भले ही तुरंत खतरा कम हो, लेकिन नागरिकों के लंबे समय के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।”
सैलून और ग्राहकों के लिए इसका मतलब क्या है?
इस बैन के बाद सैलून को तुरंत ही TPO वाली जेल नेल पॉलिश का इस्तेमाल बंद करना होगा। दुकानदारों को भी इन प्रोडक्ट्स को शेल्फ से हटाना पड़ेगा। यानी अब ग्राहक कई लोकप्रिय जेल ब्रांड्स बाजार में नहीं पा सकेंगे। यह अचानक आया बदलाव कई सैलून मालिकों के लिए मुश्किल बना रहा है। मैड्रिड की एक सैलून ओनर
सोफिया रामोस ने कहा, “हमने कुछ हफ़्ते पहले ही ढेर सारी जेल पॉलिश खरीदी थी, और अब वह बेकार हो गई हैं। यह हमारे लिए आर्थिक नुकसान है, लेकिन ग्राहक अब सुरक्षित प्रोडक्ट चाहते हैं, इसलिए हमें जल्दी बदलाव करना होगा।”
दूसरी तरफ, कई नेल पॉलिश ब्रांड्स पहले से ही TPO-फ्री नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। इनमें Manucurist और Aprés Nail जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो ऐसे फॉर्मूले इस्तेमाल कर रही हैं जिन्हें EU मानकों के हिसाब से सुरक्षित माना गया है।