Event Manager Blackmails Model: यह एक 27 साल के इवेंट मैनेजर की कहानी है जिस ने पहले इस फैशन मॉडल की झूठी तसवीरें बनायीं और फिर उसे ब्लैकमेल किया। इस इवेंट मैनेजर ने मॉडल से कहा कि अगर वो उसके साथ सेक्सुअल नहीं होती तो वो इन फोटोज को सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर देगा।
मैनेजर ने फैशन मॉडल को झूठी तसवीरें दिखाकर किया ब्लैकमेल
इस इवेंट मैनेजर का नाम है E रंजीत। इसने मॉडल से यह कहकर दोस्ती की थी कि वो उसको फिल्मों में रोल दिलाएगा और इसी के बहाने से रंजीत ने मॉडल से उसकी तसवीरें मांगी थी। उस वक़्त 21 साल की इस मॉडल को कुछ गड़बड़ लगी और उसने तसवीरें नहीं दी थी।
इसके बाद सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि मैनेजर रंजीत ने दूसरे नंबर से लड़की की ID बनाकर दीक्षा गुप्ता के नाम से लड़की को अपने ट्रस्ट में लिया और उससे कैसे भी फोटोज ले ली थीं।
इसके बाद वहीँ फोटोज में एडिटिंग कर के मॉडल को फोटोज वापस भेजी गयी और उससे सेक्सुअल फायदे मांगे गए। रंजीत ने यह कह कर ब्लैकमेल करना चालू कर दिया कि वो यह फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे।
इस मामले के बारे में पुलिस को कैसे पता लगा?
मॉडल लड़की ने इसके बाद यह घटना अपने पिता को बताई और पुलिस के पास जाकर FIR फाइल की कोलाथुर पुलिस स्टेशन में। इसके बाद पुलिस ने इसको अरेस्ट किया और उसका फ़ोन सीज़ कर लिया था। गुन्हेगार अभी पुलिस की कस्टडी में है और लड़की एकदम सुरक्षित है।
यह इवेंट मैनेजर पेरमबक्कम में रहता था जो कि तमिलनाडु में चेन्नई के आउटर में स्तिथ है। पुलिस अभी पता कर रही है कि कहीं ऐसा ही मामला किसी और के सात तो नहीं दोहराया गया है।
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं इसी साल अप्रैल में एक इंसान ने माइनर लड़की की झोत्ती ID बनाकर ब्लैकमेल किया था। इस मामले में गुन्हेगार दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास आउट था और इवेंट मैनेजर कंपनी में काम करता था। ऐसा इस लड़के ने इसलिए किया था क्योंकि यह उस माइनर लड़की की दोस्त को परेशां कर रहा था और इसने उसे बुरी तरह डांटा था।