Farhan Akhtar Shibani Dandekar Marriage: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की रस्में शुरू हुई, जानिए डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Farhan Akhtar Shibani Dandekar Marriage: बॉलीवुड कपल की लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड के गलियारों में शादी की शहनाइयाँ रुकने का नाम नहीं ले रही है। 19 फरवरी को फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी की रस्में शुरू हो गई है और 17 फरवरी यानि की कल हल्दी व मेहँदी की सेरेमनी हो गई है।

शादी कैसे और कहाँ होने जा रही है ?

Advertisment

फरहान और शिबानी ने इंटिमेट शादी का प्लान किया है जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर महाराष्ट्रियन रीती-रिवाजों से खंडाला स्थित "सुकून" फार्म हाउस में शादी करने जा रहे है। इसके बाद 21 फरवरी को दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। यह फार्म हाउस एक्ट्रेस शबाना आज़मी का है।

सुनने में आया है कि शिबानी और फरहान डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे है।शादी में मौजूद होने वाले गेस्ट है- रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा जो शिबानी दांडेकर की अच्छी दोस्त है। वह मेहँदी व हल्दी की रस्म में भी शामिल हुई थी। इसके साथ मेयांग चांग, गौरव कपूर, अनुषा दांडेकर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा, रितेश सिंधवानी समेत फरहान के करीबी दोस्त - ऋतिक रोशन, आमिर खान, डिनो मोरिया, ओमप्रकाश मेहरा, अलिया भट्ट, भी शादी में शिरकत कर सकते है।

हल्दी व मेहँदी की रस्म कैसी हुई?

फ़रहान और शिबानी की हल्दी और मेहँदी की रस्म पूरी हो चुकी है। इसमें फरहान की माँ हनी ईरानी और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आज़मी पहुँची थी। इसी के साथ रिया चक्रवर्ती,अनुषा दांडेकर और अमृता अरोड़ा भी मौजूद थी। अनुषा और रिया दोनों ने येलो रंग के ऑउटफिट पहने थे। शादी की रस्में फरहान के घर में हो रही है।

Advertisment

शबाना ने मस्टर्ड कलर का ऑउटफिट पहना था और फरहान कैज़ुअल शॉर्ट्स और ग्रे जैकेट में अंदर जाते दिखे।शादी को लेकर परिवार बेहद सतर्क है, वो नहीं चाहते कि  मीडिया किसी तरह की दखल करें, शादी के वेन्यू पर पहुँचे। सब कुछ गुप्त रखा गया है इसलिए ज़्यादा बातें स्पष्ट नहीं है।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट रिलेशनशिप