Faridabad Boy Suicide Case: फरीदाबाद में हुई 15 साल के बच्चे की मौत के बाद उसके सुसाइड नोट ने सबको रुला दिया। सुसाइड नोट के कुछ अंश जो आप इस आर्टिकल के अंत में पढ़ेंगे हार्ट-ब्रेकिंग है। बुलइंग का शिकार और स्कूल अथॉरिटीज की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली कारण बताया जा रहा है आईए जानते है पूरी डिटेल्स-
घटना क्या और कहा की है?
फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 10वीं में पढ़ रहे छात्र ने गुरूवार 25 फरवरी को आत्महत्या कर ली। 15 साल का युवक की क्लोज फैमिली के मेंबेर ने The Quint को बताया उसे डिस्लेक्सिक था और थेरेपी चल रही थी। लड़के की माँ भी उसी स्कूल में टीचर थी। आत्महत्या के एक दिन पहले छात्र का साइंस एग्जाम था जिसमें प्रॉब्लम सोल्व ना कर पाने की वजह से उसे प्रिंसिपल ने डांटा भी था। जब यह घटना घटी तब बच्चे की माँ अपने पिता से मिलने गयी थी, पड़ोसियों के इन्फॉर्म करने पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया पर बच ना सका।
आत्महत्या का कारण क्या था?
बताया जा रहा कि स्कूल में उसे कई बार बुलइंग का शिकार होना पड़ा। लड़के की माँ ने भी यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे को सेक्सुअलिटी को लेकर स्कूल में हैरेसमेंट का शिकार होना पड़ा। परिवार के अनुसार दो स्टूडेंट्स ने बच्चे पर घटिया कमैंट्स पास किए थे जिसकी शिकायत स्कूल अथॉरिटीज को की पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। मृत को एक बार नहीं बार बुलइंग का शिकार होना पड़ा, उसे "गे" कहकर मॉक किया जाता रहा, स्कूल के बाथरूम में भी उसके कपड़े उतारे गए। इसको लेकर स्कूल अथॉरिटीज को कई बार ईमेल लिखा पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
हालांकि स्कूल अथॉरिटीज ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है और केस को सुलझाने के लिए पुलिस के साथ कोपरेट करने और सच बाहर लाने का वादा किया है।
बच्चे ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
बच्चे ने मरने पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें "उनसे स्कूल और स्कूल अथॉरिटीज को जिम्मेदार ढहराया" है। बच्चे का लिखा सुसाइड नोट काफी दुखदायी है। उसने लिखा "माँ, आप एक एंजेल है। इस जन्म में आपको पाकर में धन्य हूं। आप स्ट्रांग, वंडरफुल, अमेजिंग है"। "रिश्तेदार जो कहते है परवाह मत करिए, आप इस प्लेनेट की बेस्ट माँ है"।
"नीना और बड़े पापा को मेरी सेक्सुअलिटी और मेरे साथ जो हुआ उसके बारे में बताना और उन्हें सँभालने की कोशिश करना"।" मैं इस हेटफुल वर्ल्ड में नहीं रह सकता। मैंने जीने की पूरी कोशिश की पर ज़िन्दगी कुछ और ही चाहती थी"। बच्चे के सुसाइड नोट के कुछ अंश।