Faridabad Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर इंडियन फैमिलीज़ के डबल स्टैण्डर्ड पर जोक्स वायरल होते रहते है जैसे हर बात पर फ़ोन को दोष देना, हर बात पर फ्लाइंग चप्पल मिलना आदि। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें माँ ने बच्चे को गिरे हुए कपड़े उतारने के लिए उसे बालकनी में ही लटका दिया जिसे देख सब हैरान हो गए।
वायरल वीडियो कहाँ का है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो सेक्टर-82 फरीदाबाद एरिया दिल्ली -NCR की "हाई राइज सोसाइटी" का है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि किसी ने सामने वाली बिल्डिंग से शूट किया है। इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर इंडियन पुलिस सर्विस "ऑफिसर दीपांशु कबरा" ने शेयर किया था।
https://twitter.com/ipskabra/status/1492113075256041472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492113075256041472%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fnews%2Findia%2Fwatch-mother-hangs-child-from-10th-floor-to-pick-her-cloth-in-jaw-dropping-viral-video-2022-02-11-759190
औरत ने अपने बच्चे को ऐसे क्यों लटकाया?
वीडियो में दिखाया गया है कि 10th फ्लोर पर साड़ी गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए औरत ने लड़के को साड़ी की रस्सी बनाकर बालकनी से लटकाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 9th फ्लोर बंद था। कपड़ा मिल जाने पर चार लोग उसे ऊपर खींचते नजर आए।इस वीडियो को देखकर लोग हैरान तो हो रहे है पर साथ ही में चिंता भी व्यक्त कर रहे है अगर बच्चा फ्लोर से गिर जाए तो?
एक कपड़े के लिए बच्चे की ज़िन्दगी ख़तरे में डालना फैमिली के लिए काफी रिस्की हो सकता था। हालांकि ज़्यादा इनफार्मेशन नहीं मिल पाई है कि ऐसा खतरनाक स्टंट करने की वजह सिर्फ कपड़ा ही था? क्या यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए गया था? कुछ लोग वीडियो में दिखाई गई औरत को उस लड़के की माँ कह रहे है। एक यूजर ने लिखा, ज़्यादातर पेरेंट्स को लगता है कि वह अपने बच्चे के साथ ऐसा कुछ कर सकते है"।
कई डेवलप्ड देशों में सोशल सर्विसेज बच्चों के अधिकारों की रक्षा बहुत अच्छे तरीके से कर रही है। इंडिया में भी हमें माता-पिता के अधिकारों और कर्तव्यों को उनकी संतानों के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- यह इंडिया है, यहाँ ऐसे ही होता है। कोई आचार्य वाली बात नहीं। इंडिया में सब कुछ मुमकिन है। शुक्र कीजिए यह कपड़ा था सांप नहीं। कई सोशल मीडिया यूजर हरयाणा पुलिस को टैग कर रहे है, उन्हें वीडियो में दिख रही औरत के खिलाफ एक्शन लेने को कह रहे है पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।