/hindi/media/media_files/2025/02/10/9UnnphUU4t9YCC1N6hHO.png)
Father of Shraddha Valkar passed away due to cardiac arrest: 62 वर्षीय वसई श्रद्धा वाकर के पिता विकास वालकर का वसई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना 9 फरवरी, 2025 को रविवार के दिन हुई थी। आपको बता दें, उनकी बेटी की हत्या 2022 में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी द्वारा कथित तौर पर की गई।
श्रद्धा वाकर के पिता की वसई में हार्ट अटैक से हुई मौत
तीन साल पहले श्रद्धा डालकर हत्याकांड हुआ था जिसका फैसला आज तक नहीं आया है। यह केस दिल्ली के दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है। अभी यह केस ट्रायल पीरियड में है। श्रद्धा वालकर के पिता ने आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की थी। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या से बहुत दुख पहुंचा था जिसके चलते वे सदमे में थे।
बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे
श्रद्धा वाकर के पिता अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन पुलिस की तरफ से श्रद्धा की हड्डियां केस प्रॉपर्टी है जिसका मतलब है कि इन्हें सबूत के तौर पर रखा गया है और यह इस घटना की मुख्य सबूत के तौर पर हैं। उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी है।
#WATCH | His (Aftab) parents are yet not highlighted. I think they have been hidden somewhere. Where are they? I appeal to highlight them...We want to perform her (Shraddha) last rituals & I have appealed for her body parts: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/8PPkONzVa2
— ANI (@ANI) April 10, 2023
श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काट दिया
पुलिस की जांच के अनुसार, यह घटना 18 मई, 2022 को हुई। उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक दिन आफताब पूनावाला नियंत्रण से बाहर हो जाता था और श्रद्धा की हत्या कर देता है। उसने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काट दिया और उसके अंगों को आस-पास के इलाकों में फेंक दिया।
12 नवंबर, 2022 के दिन दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया। अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है। उसने श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर खोजे थे।
Shraddha murder case | Accused Aftab confessed to the Police that after chopping the body of Shraddha, he burnt her face to conceal her identity. He also confessed that he had searched on the internet for ways to dispose off a body after murder: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 17, 2022