श्रद्धा वाकर के पिता की वसई में हार्ट अटैक से हुई मौत

62 वर्षीय वसई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर का वसई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना 9 फरवरी, 2025 को रविवार के दिन हुई थी।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Father of Shardha Valkar passed away due to cardiac arrest.

Father of Shraddha Valkar passed away due to cardiac arrest: 62 वर्षीय वसई श्रद्धा वाकर के पिता विकास वालकर का वसई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना 9 फरवरी, 2025 को रविवार के दिन हुई थी। आपको बता दें, उनकी बेटी की हत्या 2022 में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी द्वारा कथित तौर पर की गई।

Advertisment

श्रद्धा वाकर के पिता की वसई में हार्ट अटैक से हुई मौत

तीन साल पहले श्रद्धा डालकर हत्याकांड हुआ था जिसका फैसला आज तक नहीं आया है। यह केस दिल्ली के दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है। अभी यह केस ट्रायल पीरियड में है। श्रद्धा वालकर के पिता ने आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की थी। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या से बहुत दुख पहुंचा था जिसके चलते वे सदमे में थे।

बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे

Advertisment

श्रद्धा वाकर के पिता अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन पुलिस की तरफ से श्रद्धा की हड्डियां केस प्रॉपर्टी है जिसका मतलब है कि इन्हें सबूत के तौर पर रखा गया है और यह इस घटना की मुख्य सबूत के तौर पर हैं। उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी है।

श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काट दिया 

Advertisment

पुलिस की जांच के अनुसार, यह घटना 18 मई, 2022 को हुई। उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक दिन आफताब पूनावाला नियंत्रण से बाहर हो जाता था और श्रद्धा की हत्या कर देता है। उसने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काट दिया और उसके अंगों को आस-पास के इलाकों में फेंक दिया।

12 नवंबर, 2022 के दिन दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया। अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है। उसने श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर खोजे थे। 

Shraddha Walker Shraddha Walker Delhi Shraddha Walkar Murder Case shraddha walker case