Advertisment

Femina Miss India 2024: निकिता पोरवाल बनीं विजेता, जानें रनर-अप्स के नाम

निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता। यूनियन टेरिटोरीज की रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया बने रनर-अप। जानें इस प्रतिष्ठित पेजेंट की खास बातें।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Femina Miss India 2024

Rekha Pandayy (L), Nikita Porwal (M), Ayushi Dholakia (R)/ IG

Femina Miss India 2024 Winners Announced: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है। यूनियन टेरिटोरीज का प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा पांडे दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि गुजरात की आयुषी ढोलकिया को तीसरा स्थान मिला।

Advertisment

फेमिना मिस इंडिया 2024: जानिए विजेताओं के बारे में

निकिता पोरवाल बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024

मुंबई में 16 अक्टूबर को आयोजित फिनाले में निकिता पोरवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता। रेखा पांडे और आयुषी ढोलकिया क्रमशः पहले और दूसरे रनर-अप बने। निकिता को पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया, जबकि पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश प्रदान किया।

Advertisment

Advertisment

Advertisment

फिनाले की झलकियाँ

Advertisment

इस साल के ग्लैमरस फिनाले में सिंगर और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने भी परफॉर्म किया और रैंप पर जलवा बिखेरा। रेड कार्पेट पर नेहा धूपिया, अभिनेता राघव जुयाल और अनुषा दांडेकर जैसी हस्तियां भी नजर आईं, जो इस साल की जूरी का हिस्सा थीं।

Advertisment

फेमिना मिस इंडिया 2024 का सफर

इस साल के पेजेंट ने देशभर में टैलेंटेड प्रतिभाओं की खोज के लिए ऑडिशन आयोजित किए। 30 राज्य विजेताओं को चुना गया, जिन्होंने पेजेंट बूट कैंप में कड़ी ट्रेनिंग ली। इन 30 प्रतियोगियों ने ग्रैंड फिनाले में प्रतिष्ठित फेमिना मिस इंडिया 2024 के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की।

मिस इंडिया पेजेंट की धरोहर

Advertisment

मिस इंडिया पेजेंट का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें पांच पूर्व विजेता मिस वर्ल्ड भी बन चुकी हैं—Aishwarya Rai (1994), Diana Hayden (1997), Yukta Mookhey (1999), Priyanka Chopra (2000), और Manushi Chhillar (2017)। इस साल मिस इंडिया संगठन की 60वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया और इस खास मौके पर एक म्यूजिकल एंथम ‘Rise of Queen’ भी जारी किया गया, जिसे वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है।

Priyanka Chopra Aishwarya Rai Bachchan Miss India
Advertisment