New Update
/hindi/media/post_banners/xksKkQ4IZKTerAMRZ3GM.jpg)
खाद ने मिलने के कारण ललितपुर में किसान की हुई मौत, प्रियंका गाँधी ललितपुर पहुंची
कांग्रेस की सेक्रेटरी प्रियंका गाँधी ललितपुर ट्रैन से आयी हैं और उस किसान के परिवार ने मिलने आयी हैं जिसने खाद के लिए इंतज़ार करते करते दम तोड़ दिया था। बुंदेलखंड के पूरे एरिया में खाद को लेकर बहुतज्यादा शॉर्टेज चल रही है जिसके कारण से किसान कई दिनों तक लाइन में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं ले पा रहे हैं। इसके चलते ललितपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अन्नावी दिनेश कुमार को भी हटा दिया गया है और इनकी जगह पर नए डीएम अलोक सिंह को बना दिया गया है। इसके चलते कई प्रधान संगठन ने इस मुश्किल के लिए प्रदर्शन भी किए पर कुछ खास हल नहीं निकले थे।
इसी मसले को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया था अन्नदाता मर रहे हैं एक के बाद एक। ललितपुर आते वक़्त प्रियंका चारबाग स्टेशन पर कुली भाइयों से भी मिली थी और उनकी ज़िन्दगी कोरोना के कारण किसी हो गयी इस पर चर्चा की थी।
उत्तर प्रदेश में अगले साल जल्द ही असेंबली एलेक्शंस आने वाले हैं और इसको लेकर भी सभी नेता धीरे धीरे सक्रिय हो रहे हैं। हाल में ही उत्तर प्रदेश में एक भयंकर सेक्स रैकेट भी सामने आया था और हो सकता है प्रियंका इस मामले में भी पीड़ित लड़की से मिले। उत्तर प्रदेश के ललितपुर डिस्ट्रिक्ट से एक मामला सामने आया है जहाँ एक 17 साल की लड़की का पहले उसके पिता ने रेप किया और उसके बाद कई जान पहचान के लोगों ने भी रेप किया। इस में कई समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी वर्कर्स के भी नाम सामने आए हैं।
ललितपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के मुताबित पुष्टि की है कि लड़की का रेप किया गया है। इस केस में लड़की का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया गया है और उसके मुताबित 5 लोगों की टीम भी बनाली गयी है इन लोगों को अरेस्ट करने के लिए। ललितपुर के पुलिस स्टेशन में फ़िलहाल 28 लोग ओर लड़की के पिता के खिलाफ FIR दर्ज की है और इन पर कई धाराएं लगा दी गयी हैं जैसे कि 376 D रेप के लिए, 323 जान पूंछकर हर्ट करने के लिए, 506 डराने धमकाने के लिए और POCSO के अंतर्गत भी केस दर्ज किया गया है क्योंकि लड़की नाबालिग है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us