Advertisment

फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से जुड़े विवादों के चलते, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट होंगे कोर्ट में पेश

author-image
Swati Bundela
New Update
फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को कई विरोधों से गुजरना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt), और फ़िल्म के लेखक हुसैन जैदी (Hussain Zaidi) पर मान-हानि का मामला दर्ज हुआ है। और इन सभी को मुंबई के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 21 मई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। film Gangubai Kathiawadi court case in hindi 
Advertisment


किसने किया कोर्ट केस ?



Advertisment
गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट फीमेल डॉन (female don) का किरदार निभा रही हैं। फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ (The mafia queen of Mumbai) पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जैदी ने लिखा है। फ़िल्म में गंगूबाई एक लड़के को गोद लेती हैं, जिसका नाम बाबू रावजी शाह है। और इसी व्यक्ति ने कोर्ट में फ़िल्म का विरोध करते हुए, मान-हानि का मामला दर्ज करवाया है।

क्यों हुआ कोर्ट केस ? film Gangubai Kathiawadi court case in hindi 

Advertisment


बाबू रावजी शाह ने फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का विरोध करते हुए, मान-हानि का मामला दर्ज करवाया है। Zee हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार, शाह ने कहा है कि मेकर्स ने जबसे फिल्म के पोस्टर्स और प्रोमो जारी करने शुरू किए हैं, तभी से उनके इलाके के लोग उन्हें प्रताड़ित करने लगे हैं।



रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह का कहना है कि लोग उन्हें वेश्या के परिवार वाले कहकर परेशान कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने किताब में लिखे इस चैप्टर (जिसपर यह फ़िल्म आधारित है) को भी अपमानजनक कहा है।
Advertisment


Mumbai's Mazgaon Court has summoned film Gangubai Kathiawadi's director Sanjay Leela Bhansali, actor Alia Bhatt & writer of the film on May 21, on plea of Babu Rawji Shah who claims to be the adopted son of Gangubai Kathiawadi&has stated in his plea that film tarnishes her image



— ANI (@ANI) March 25, 2021


 
film Gangubai Kathiawadi court case in hindi
Advertisment