Films Releasing This Week: कोविड के नए नए वैरिएंट को बढ़ते खतरे के चलते साल 2020 और 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए फीका रहा पर अब हालत सुधरने पर फिल्म्स और वेब सीरीज की कतार लग गयी है। एक दिन में एक से ज़्यादा अगर फिल्म रिलीज़ हो तो क्लैश करने और लॉस का डर होता था पर आज एक साथ कई फिल्मे थ्रेटर्स में रिलीज़ हो रही है। गंगूबाई काठियवाई की सक्सेस के चलते थ्रेटर में फिल्म रिलीज़ करने में और भी कई फिल्मों का नाम शामिल हो गया है। आईए जानते है कुछ हाइलाइटेड फिल्म्स जो आज रिलीज़ होने वाली है जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
1. राधे शयाम/Radhe Shyam
यूरोप की 1970s रोमांस पर बेस्ड यह फिल्म 11 मार्च 2022 को थ्रेटर्स में रिलीज़ होने जा रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टार्रर यह रोमांटिक ड्रामा एन्ड में क्या मोड़ लाता है, यह तो देखने पर ही पता चलेगा। इसी के साथ ट्रेलर का यह क्वोट "Its All Written In The Stars" फिल्म में प्यार के साथ किस्मत के द्वारा लाए मोड़ के बारे में है और sci-fi ट्रेलर लव की रिमार्केबल जर्नी को दिखा रहा है।
2. कश्मीर फाइल्स/Kashmir Files
मिथुन चक्रबोर्ती और अनुपम खेर यह फिल्म 1990s में हिन्दू कश्मीरी पंडितो के पाल्याण पर बेस्ड है। ट्रू इवेंट्स पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को फिल्म ना रिलीज़ करने के लिए धमकाया गया था। ऐसे में 11 मार्च 2022 को थ्रेटर्स में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म क्या सचाई सामने लेकर आती है काफी सस्पेंस से भरा है।
3. अनामिका/Anamika
एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में सनी लियॉन अनामिका का मैंन रोल निभा रही है जो एक स्पाई है। शांत, नार्मल ज़िन्दगी जीने वाली अनामिका जल्द ही शादी करने वाली होती है पर एक गवर्नमेंट ऑफिसर की वजह से उसकी पूरी ज़िन्दगी बदल जाती है। अगले ही पल वह हमला करने वालो से लड़ रही होती है। इसका कारण उसका बहुत कुछ जान जाना है, ऐसा क्या जान लाया अनामिका ने जो उसको ज़िन्दगी पर बन आयी यह तो 10 मार्च को MX प्लेयर पर रिलीज़ हुई "अनामिका" देखने पर ही पता चलेगा।
4. बधाई दो/Badhai Do
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म का सेंटर प्लोट "लैवेंडर मैरिज" है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टार्रर फिल्म एंटरटेनिंग, रिलेटेबल है जो 11 मार्च को रिलीज़ होगी। हेट्रोसेक्सुअल लोग परिवार की झिकझिक से शांति पाने के लिए शादी तो कर लेते है पर उसके बाद सिचुएशन को कोसे हैंडल करते है यह देखना है।
5. मारन/Maaran
OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धनुष और मालविका मोहनन स्टार्रर पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म तमिल भाषा में है। फिल्म में दोनों लीड जॉर्नलिस्ट का रोल निभा रहे है, समुथिरकनी प्राइमरी विलियन, ज़मरूथी वेंकट धनुष की पुलिस अफसर बहन है। जब इंवेस्टिगेटिंग जॉर्नलिस्ट धनुष एक कर्रप्टेड पॉलिटिशियन को एक्सपोज़ करने के लिए आर्टिकल पब्लिश कर देते है उसके बाद उन पर क्या मुसीबतें आती है देखने पर ही पता चलेगा।