New Update
क्या हैं पूरा मामला ?
वेब सीरीज 'तांडव' को देखने के बाद आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक बनाया गया है। BJP के सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने Minister of Information and Broadcasting प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने को कहा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइज़र शलभ मानी त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने ट्विटर पर FIR की एक कॉपी
शेयर की, जिसमें चेतावनी दी गई कि जल्द ही मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।
https://twitter.com/shalabhmani/status/1350960410552381440?s=20
BJP सांसद मनोज कोटक बोले ,माफ़ी मांगे मेकर्स
मुंबई उत्तर-पूर्व के BJP सांसद कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि कई अलग - अलग संगठनों और व्यक्तियों को 'तांडव' वेब सीरीज से शिकायत हैं। इस वेब सीरीज में न सिर्फ हिन्दू देवी देवताओ के मज़ाक उड़ाने का आरोप लगा हैं ,बल्कि औरतों को भी गलत तरह से दिखाने के बारे में कहा गया हैं। कोटक की मांग है कि तांडव के एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक अन्य BJP नेता राम कदम ने दावा किया कि उन्होंने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शो के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1350730906932109319?s=20
अली अब्बास ज़फ़र द्वारा डायरेक्टेड, तांडव का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को हुआ था। इस शो में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे, साथ ही सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, कृतिका अवस्थी और भावना चौधरी भी शो में नज़र आ रहे हैं।
BJP कार्यकर्ता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट में खुलासा किया कि OTT प्लेटफॉर्म से शो को तत्काल हटाने के लिए अमेज़न प्राइम इंडिया को नोटिस जारी किया गया है।
ट्विटर पर #tandavban करने लगा ट्रेंड
मामला गरम होते ही कुछ ही देर में ट्विटर पर #tandavban ट्रेंड करने लगा। कुछ लोग फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एक्टर्स को लेकर रिलीजियस ऐंगल की भी बात कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि हिंदुओं को लेकर कुछ भी कह देना आसान है। कुछ लोग तांडव के लिए सरकार पर निशाना साध रहे है। उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री को फौरन इस पर ऐक्शन लेना चाहिए। कई यूजर्स ने सवाल किया है कि हर बार हिंदू देवी-देवताओं का ही मजाक क्यों बनाया जाता है। कुछ लोग वेब सीरीज से जीशान अय्यूब के किरदार की तस्वीर भी शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पढ़िए :Harvard Phishing Scam: निधि राजदान के खिलाफ छह सवाल जो ट्विटर पर उठाए गए