Advertisment

विवादों के बीच बदला प्रियंका चोपड़ा के नए शो 'द एक्टिविस्ट' का फॉर्मेट



Advertisment

प्रियंका चोपड़ा के शो 'द एक्टिविस्ट' का फॉर्मेट बदला: हाल ही में विवादों से घिरा प्रियंका का शो 'द एक्टिविस्ट' के मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव का डिसिशन ले लिया है। बता दें कि शो को अपने नाम और फॉर्मेट के चलते कई सेलिब्रिटीज और पब्लिक का क्रिटिसिज़्म झेलना पड़ा है। 

प्रियंका चोपड़ा के शो 'द एक्टिविस्ट' का फॉर्मेट बदला

कई विवादों और निंदा के बाद, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के शो 'द एक्टिविस्ट' को दुबारा कॉन्फ़िगरेशन के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने इसके फॉर्मेट को बदलने और उसमे कुछ खास चेंज करने की बात पर गौर किया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने शो के पहले 5 एपिसोड्स को डाक्यूमेंट्री में बदलने का निर्णय लिया है।

Advertisment

बता दें कि शो के पहले फॉर्मेट के हिसाब से, एक्टिविस्ट्स को एक दूसरे के खिलाफ चैरिटेबल काम करके गेम में जीत हासिल करनी थी। इसमें सोशल कॉज के लिए सबसे ज्यादा फण्ड रेज करने वाली टीम विनर बनती। इस तरह के फॉर्मेट के लिए 'द एक्टिविस्ट' को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया।

न सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शो के फॉर्मेट को लेकर सवाल उठाये। उनके हिसाब से, शो में सोशल वर्क और चैरिटी जैसे ह्यूमैनिटी बेस्ड कामों के लिए कम्पटीशन रखना और पैसे लगाना गलत है। इस तरह से ये मानवता को खेल में बदलने का तरीका है। 

शो में होस्ट के तौर पर प्रियंका चोपड़ा जोनस, अशर और जूलियन होफ रहेंगे जो खेल में टीमों के मेंटर कि भूमिका भी निभाते नज़र आएंगे। बहरहाल, तमाम विवादों और आलोचना के बीच, सीबीएस और प्रोडूसिंग पार्टनर ग्लोबल सिटीजन और लाइव नेशन ने एक बयान जारी कर शो के फॉर्मेट में चेंज होने कि अनाउंसमेंट की है।

Advertisment

ग्लोबल सिटिजन ने ब्यान में मांगी माफ़ी

ग्लोबल सिटिजन, जो कि शो 'द एक्टिविस्ट' के प्रोडूसिंग पार्टनर्स हैं, उन्होंने एक बयान जारी करके शो के फॉर्मेट बदलने की सुचना दी। साथ ही, शो के फॉर्मेट से जिन लोगो को बुरा लगा उसके लिए ग्लोबल सिटीजन ने माफ़ी भी मांगी। शो से कम्पटीशन को हटा कर अब एक डाक्यूमेंट्री की तरह लांच किया जायेगा, जहाँ सभी टीमें अपने-अपने सोशल कॉज के रिगार्डिंग फण्ड रेज करने और अवेयरनेस लाने जैसे प्रोग्राम करेंगे।  



#न्यूज़ #एंटरटेनमेंट
Advertisment