/hindi/media/media_files/2025/08/05/former-jammu-kashmir-governor-satya-pal-malik-passes-away-at-79-2025-08-05-16-35-30.png)
Photograph: (X/Satya Pal Malik)
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा की गई। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आरके पुरम निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। अंतिम संस्कार बुधवार को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की उम्र में निधन
जम्मू-कश्मीर के अंतिम पूर्णकालिक राज्यपाल थे और राज्यसभा के मेंबर रह चुके सत्यपाल मलिक मंगलवार को इस संसार को अलविदा कह गए। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया, "पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहे।"
पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें।#satyapalmalik
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) August 5, 2025
इस खबर की पुष्टि RML हॉस्पिटल ने भी की है। मलिक जी कई बीमारियों से ग्रस्त थे जैसे डायबिटीज (Diabetes), किडनी डिज़ीज़ (Kidney Disease), हाइपरटेंशन (Hypertension), मॉर्बिड ओबेसिटी (Morbid Obesity) और ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea)।
लम्बे समय से चल रहे थे बीमार
सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें 11 मई 2025 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।Indian Express के अनुसार, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "हमें गहरे दुख के साथ यह पुष्टि करनी पड़ रही है कि श्री सत्यपाल मलिक का निधन हो गया। वे हमारे अस्पताल में गहन चिकित्सा में थे। उन्हें 11 मई 2025 को दोपहर 12:04 बजे गंभीर यूरिन इंफेक्शन के चलते भर्ती किया गया था, जो बाद में और बिगड़ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के बाद निमोनिया हो गया और उनकी हालत मल्टी-ऑर्गन फेल्योर तक पहुंच गई, जिससे उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई।"
आदरणीय पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी अभी ICU में भर्ती हैं ओर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अफवाहों से बचें ओर कोई भी ग़लत खबर ना फैलाएं। Ks Rana #Satyapalmalik
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) July 9, 2025
अनुच्छेद 370 हटाने के समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
सत्यपाल मलिक ने 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। इससे पहले और बाद में वे मेघालय, गोवा और बिहार जैसे राज्यों में भी राज्यपाल रह चुके हैं।