/hindi/media/media_files/2025/02/26/cZNjeOJC9UxR59fNEcnV.png)
Photograph: (X)
आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ गर्व और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह दिन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध की याद में मनाया जाता है, जिसे ‘ऑपरेशन विजय’ के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध मई से जुलाई के बीच लगभग तीन महीने तक चला था, इस ऐतिहासिक जीत की याद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू से PM मोदी तक, देश ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर संदेश साझा किया, "कारगिल विजय दिवस के मौके पर, मैं उन वीर सैनिकों को दिल से श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमारे जवानों की बहादुरी, साहस और मजबूत इरादों का प्रतीक है। उनका समर्पण और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। जय हिंद! जय भारत!"
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2025
जय…
PM मोदी ने लिखा, "देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!"
Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) posts, "On #KargilVijayDiwas, Raksha Mantri Shri @rajnathsingh laid a wreath at the #NationalWarMemorial and paid solemn tributes to the bravehearts who made the supreme sacrifice during the #KargilWar. Their indomitable… pic.twitter.com/5tL9dFFQ2K
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, मैं उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए कठिनतम हालात में अद्भुत साहस, दृढ़ संकल्प और वीरता का परिचय दिया। कारगिल युद्ध में दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमारी सशस्त्र सेनाओं की अटल प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भारत हमेशा उनके इस महान योगदान के लिए ऋणी रहेगा।"
रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (@SpokespersonMoD) ने पोस्ट किया, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। उनका अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवा भाव सदा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। 🇮🇳"
On Kargil Vijay Diwas, I pay heartfelt tributes to our bravehearts who displayed extraordinary courage, grit and determination in defending our nation's honour in the toughest of terrains. Their supreme sacrifice during Kargil war is a timeless reminder of the unwavering resolve…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2025
Paid tributes to India’s bravehearts on Kargil Vijay Diwas at National War Memorial. Their valour continues to inspire generations to serve the nation with dedication and pride. pic.twitter.com/9JBnEmuyTs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2025
ANI के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को लद्दाख के द्रास शहर में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "अखंड भारतीय एकता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के ढांचे पर सटीक हमले किए और निर्णायक जीत हासिल की। सेना ने पाकिस्तान के हिंसक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया और सफलता प्राप्त की।"
On #KargilVijayDiwas, we extend our heartfelt greetings to the brave soldiers of our Armed Forces, ex-servicemen, their families and all fellow Indians.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 26, 2025
We bow in reverence and salute the supreme sacrifice of our martyrs who valiantly defended our motherland in the Kargil War.… pic.twitter.com/RZn63PzHBa
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने X पर लिखा, "#कारगिलविजयदिवस के अवसर पर हम अपनी सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। हम उन शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध में वीरता से लड़ते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका अटूट साहस और वीरता आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद।"
On #KargilVijayDiwas, we extend our heartfelt greetings to the brave soldiers of our Armed Forces, ex-servicemen, their families and all fellow Indians.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 26, 2025
We bow in reverence and salute the supreme sacrifice of our martyrs who valiantly defended our motherland in the Kargil War.… pic.twitter.com/RZn63PzHBa