मई के मध्य से मई के अंत के बीच कोरोना की दूसरी लहर कमज़ोर हो जाएगी - गगनदीप कांग

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना कब जायेगा 

गगनदीप कांग द्वारा कहीं कुछ ज़रूरी बातें यहाँ दी गयी हैं



  1. उन्होंने कहा कि वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में ज़्यादा नहीं फैलेगा

  2. अभी ये मिडिल क्लास पापुलेशन को ज़्यादा संक्रमित कर रहा है

  3. उनके अनुसार मई के मध्य से लेकर मई के अंत तक कोरोना की ये दूसरी लहर कमज़ोर हो जाएगी।

  4. उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी इम्युनिटी पर काम करना पड़ेगा अगर वायरस ऐसे ही मीयूटेट करता रहा तो।

  5. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा है कि हम इसी स्थिति में इसी वायरस के साथ बार बार नहीं फंसेंगे ।