Ganesh Acharya Charged For Sexual Harassment: पीड़ित महिला ने गणेश पर क्या आरोप लगाए?

author-image
Swati Bundela
New Update


Ganesh Acharya Charged For Sexual Harassment: गणेश आचार्य के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट करने पर चार्ज शीट दायर हो चुकी है। मामला पिछले साल फरवरी का है जहाँ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर एक वुमन कोरियोग्राफर ने यौन उत्पीड़िन का आरोप लगाया था। इससे पहले जनवरी 2020 में भी उनकी फीमेल असिस्टेंट ने भी सेक्सुअल हैरसमेंट का केस दर्ज करवाया था। ऐसा पहली बार नहीं है उन पर यह आरोप लगे हो, इससे पहले एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी उन पर रेपुटेशन बिगाड़ने के इलज़ाम लगाए थे। आईए जानते है गणेश पर क्या आरोप लगे है-

Advertisment

Ganesh Acharya Charged For Sexual Harassment: गणेश पर क्या चार्ज शीट दायर हुई है?

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में चार्ज शीट दायर हुई है। उनके खिलाफ यौन शोषण करने, पीछा करने, तांक- झांक करने और परेशान करने का आरोप लगा है। उन पर यह आरोप उनकी साथी डांसर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने लगाए है।

उनपर और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी ओशिवारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर संदीप शिंदे ने दी। उनके खिलाफ चार्ज शीट अँधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गयी है।

पीड़ित महिला ने गणेश पर क्या आरोप लगाए?

Advertisment

महिला का कहना है गणेश ने उनके साथ जबरदस्ती की, उसे पोर्न फिल्म भी दिखाई। गणेश उस समय Indian Film and Television Choreographers Association (IFTCA) के जनरल सेक्रेटरी थे। महिला ने बताया- " गणेश ने उनसे कहा अगर उसे सक्सेस चाहिए तो उसे उनके साथ सबंध बनाने होंगे"। गणेश की सेक्सुअल मांगो को पूरा ना करने पर गणेश ने महिला की Indian Film and Television Choreographers Association (IFTCA) की मेम्बरशिप रद्द कर दी। जब महिला ने विरोध किया गणेश व उनके असिस्टेंट ने उन पर हमला किया और बेइज्जत भी किया। हालांकि गणेश ने इन सब आरोपों को झूठा कहा और इस पर मीडिया से कोई बात नहीं की है।


न्यूज़