Advertisment

Gangubai Controversy: "मेरी माँ को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया" गंगूबाई का परिवार फिल्म से निराश

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Gangubai Controversy: गंगूबाई फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ है और यह फिल्म कुछ दिनों में रिलीज़ भी होने वाली है। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट अभी प्रोमोशंस में बिजी हैं। गंगूबाई फिल्म एक गंगूबाई नाम की महिला की असल कहानी है और फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद गंगूबाई के परिवार वाले बहुत गुस्सा हो गए हैं। गंगूबाई के बेटे ने कहाँ कि इनकी माँ एक सोशल वर्कर थी और इस फिल्म में इन्हें एक सेक्स वर्कर बना दिया है।

Gangubai Controversy: गंगूबाई के परिवार वाले गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर क्यों भड़के?

गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।

Advertisment

जब गंगूबाई के परिवार वालों को कोई रास्ता नहीं दिखा तब इन्होंने अब कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करने का ठाना है। गंगू के परिवार का मजाक उड़ाया जा रहा है और अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो इनकी इज़्ज़त का मजाक उड़ जाएगा ऐसा परिवार वालों का कहना है।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी क्या है?

गंगू इस फिल्म में एक ऐसे किरदार के तौर पर दिखीं जो गलती से एक दलदल में वैश्यालय के दलदल में फस जाती हैं लेकिन यह इससे बाहर एक बॉस बनकर निकलती हैं। इस में आलिया ने बड़े ही जोरदार अंदाज़ में डायलाग डिलीवरी दी और फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आये।  गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।



न्यूज़
Advertisment