New Update
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी क्या है ?
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी एक बहुत ही मजबूत औरत के बारे में। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में। धीरे धीरे गंगू पुरे अंडरवर्ल्ड में , पुलिस से और पावरफुल लोगों से कनेक्शंस बनाती गयीं और बहुत प्रसिद्द हो गयी थीं।
भंसाली और आलिया के खिलाफ किस ने केस फाइल किया है ?
भंसाली और आलिया को कोर्ट के सामने 21 मई से पहले पेश होना है। गंगू के 74 साल के बेटे ने केस फाइल किया है और उसका कहना है कि यह फिल्म गंगूबाई की इमेज ख़राब कर देगी और इस से उनका परिवार गलत दिख रहा है। इस से पहले भी बाबूराव शेख ने मुंबई सिविल कोर्ट में फिल्म और उसके ट्रेलर को रोकने को लेकर याचिका दायर की थी। ये कोर्ट द्वारा रिजेक्ट कर दी गयी थी और मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया था।
गंगूबाई के बारे में कुछ बातें -
1. गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।
2. इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थी।
3. गंगू इनके परिवार की एक अकेली संतान थी। इनका परिवार हमेशा इनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता था। गंगू ने इनकी पढाई गुजरात के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी।
4. गंगू ने पढाई छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें बॉलीवुड की तरफ रुचि थी। 16 साल की उम्र में गंगू को उनके पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके साथ मुंबई भाग गई थी।