गंगूबाई फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म का प्पोरा एल्बम सांग आज यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। यह कुल 22 मिनट का है और इस में 6 गाने हैं। इस फिल्म के 2 गाने तो पहले ही रिलीज़ हो चुके थे एक ढोलिडा और दूसरा जब सैय्यां।
Gangubai Kathiawadi Full Album Out: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के एल्बम में कौन कौन से गाने हैं?
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली और ढोलिड़ा गाने में आलिया सफ़ेद साड़ी में डांस कर रही हैं और आस पास बहुत सारी औरतें हैं। डांस करते करते आलिया आखिर में थक जाती हैं और थोड़े सीरियस मूड में आ जाती हैं। गाने की पूरी वाइब ऐसी हैं जैसे कि कोई त्यौहार का जश्न चल रहा हो।
दूसरा गाना जब सैयां एकदम रोमांटिक सांग है जिसकी वीडियो में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी हैं। यह गाने में यह दोनों आखों आखों में बात करते हैं और इस गाने के लिरिक्स बहुत ही प्यारी हैं।
ढोलिड़ा और जब सैयां के अलावा चार और गाने इस एल्बम में हैं जिनके नाम हैं "मेरी जान", "मुस्कुराहट", "शिकायत" और "झूमे रे गोरी"। यह सभी गाने अलग लग सिंगर ने गाये हैं जैसे कि नीति मोहन, श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह और अर्चना गोर। यह एल्बम सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।
गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।
जब गंगूबाई के परिवार वालों को कोई रास्ता नहीं दिखा तब इन्होंने अब कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करने का ठाना है। गंगू के परिवार का मजाक उड़ाया जा रहा है और अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो इनकी इज़्ज़त का मजाक उड़ जाएगा ऐसा परिवार वालों का कहना है।
यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।