Advertisment

Gangubai Kathiawadi OTT Release Date: क्या आप भी गंगूबाई के OTT रिलीज़ का वेट कर रही हैं? जानिए डिटेल्स



Advertisment

Gangubai Kathiawadi OTT Release Date: गंगूबाई फिल्म ने आलिया भट्ट के करियर में चार चाँद लगा दिए हैं और अब जल्द ही यह OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होने वाली है। ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि फिल्मों को थिएटर में जाकर नहीं देख पाते हैं और इसे घर पर बैठकर आराम से देखना पसंद करते हैं।

इस फिल्म को रिलीज़ करने में मेकर्स को बहुत दिक्कत हुई थी और इसकी रिलीज़ डेट कई बार टली कभी कोरोना के कारण से तो कभी लीगल दिक्कत के कारण से। इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद 100 करोड़ से भी ऊपर कमा लिए थे और आलिया के खुद के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

गंगूबाई काठियावाड़ी OTT पर कब रिलीज़ होगी?

Advertisment

नेटफ्लिक्स ने एक छोटी सी वीडियो रिलीज़ की है आज 20 अप्रैल को यह बताते हुए कि गंगूबाई काठियावाड़ी 26 अप्रैल को OTT पर रिलीज़ कर दी जाएगी।

इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी क्या है?

Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।

इस फिल्म की रिलीज़ काफी लम्बे समय तक टली और इसका एक लौता कारण सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं बल्कि एक पेटिशन भी है जो की बाबू रावजी शाह ने फाइल की। बाबू रावजी शाह माफिया क्वीन गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा है। यह कई बार इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं। इससे पहले इन्होंने ट्रेलर को रिलीज़ होने से रोकने के लिए भी कई कोशिशें की थीं लेकिन कुछ खास नहीं हो पाया था और अब फिल्म और ट्रेलर दोनों ही रिलीज़ हो चुके हैं।



Advertisment












#न्यूज़
Advertisment