Gangubai Kathiawadi Trailer Release Date: इस महीने रिलीज़ होगी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी

author-image
Swati Bundela
New Update


Gangubai Kathiawadi Trailer Release Date: आलिया भट्ट इनकी फिल्म गंगूबाई को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। यह एक बड़ी फिल्म है और इसके लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है। जितनी बार गंगूबाई फिल्म की रिलीज़ डेट बदली गयी है शायद ही और किसी फिल्म की बदली गयी हो।

Advertisment

आलिया भट्ट और गंगूबाई के मेकर्स इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज़ करना चाहते थे। इसके कारण से कई बार इसकी डेट आगे बढ़ानी पड़ी। लेकिन अब सभी का इंतज़ार ख़त्म हो गया है और यह फिल्म इसी महीने फरवरी में रिलीज़ कर दी जाएगी।

Gangubai Kathiawadi Trailer Release Date

आलिया भट्ट ने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट के ज़रिये बताया कि 4 फरवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है। यह बार बार अपनी पोस्ट में और मीडिया से बातचीत के दौरान कहती नज़र आती हैं कि "गंगू आ रही है"। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।

क्या है गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी?

 भंसाली ने ट्विटर पर इस फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ पोस्ट किया और लिखा “उसका शाशन देखने के लिए तैयार हो जाएं अपने नज़दीकी सिनेमा में 25 फरवरी को। गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थीं।

Advertisment

उनकी ज़िन्दगी पूरी तरीके से बदल गई जब उनके हस्बैंड ने उनको 500 रूपए के लिए वैश्यालय में बेच दिया था। गंगू ने उस परिस्तिथि से खुदको उभारा और उसी वैश्यालय मे सबसे ज्यादा डिमांडिंग प्रॉस्टिट्यूट बनी उनके पास बड़े बड़े सेठ आया करते थे।


न्यूज़