Advertisment

Garba in PPE Kit: राजकोट में लड़कियों ने PPE किट पहनकर गरबा किया, फोटोज़ हुए वायरल

author image
Swati Bundela
13 Oct 2021
Garba in PPE Kit: राजकोट में लड़कियों ने PPE किट पहनकर गरबा किया, फोटोज़ हुए वायरल
PPE किट पहनकर गरबा - यह मामला गुजरात के राजकोट का है जहाँ लड़कियों ने PPE किट पहनकर गरबा किया। ऐसा करने का इनका मकसद था यह न भूलना कि कोरोना अभी गया नहीं है। इस इवेंट के ऑर्गेनाइज़र रक्षाबेन बोरिया ने कहा कि लोगों तक अवेयरनेस फैलाने के लिए PPE किट में गरबा किया गया था।

Advertisment


कोरोना के केसेस कम हो रहे हैं और धीरे धीरे सभी को लगने लगा है कि अब कोरोना का संकट टल चूका है। ऐसे में हम लापरवाही न दिखाएं और मास्क लगाकर रहें यह हमें बार बार याद दिलाने की जरुरत है।

Advertisment

कोरोना से बचे रहने के लिए इन नियमों का करें पालन -



1. सब सामान सेनिटाइज़ करें

Advertisment


जब आप बाहर से कुछ भी सामान लाते हैं तो उसको सीधा किचन में न लाएं और कुछ समय के लिए बाहर ही रहने दें । इसके बाद सामान को अच्छे से गरम पानी में धोएं और फिर ही इस्तेमाल में लें। कभी भी किसी सामान को सीधा घर में न लाएं और खुद आकर भी सीधा घर में न जाएं।

2. बाहर से आकर बाथरूम में जाएं

Advertisment


जब भी आप बाहर से आते हैं किसी भी घर के इंसान से न मिलें। घर में आने के बाद अपने कपडे धुलने में रखदें और आप खुद भी सीधा बाथरूम में जाकर नहा धो लें।

3. योग जरूर करें

Advertisment


रोजाना कुछ एक्सरसाइज जरूर करें। शाम को हल्की फुल्की एक्सरसाइज करें। आप योग भी कर सकते हैं जैसे कि प्राणायाम, सांस वाली एक्सरसाइजेज और सूर्य नमस्कार। कोरोना फेफड़ों में असर करता है इसलिए फेफड़ों का मजबूत रहना बहुत जरुरी है।

4. इम्युनिटी बढ़ाने की कोशिश करें

Advertisment


आप दूध में लौंग, तुलसी, अदरक और हल्दी डालकर खाते रहें। इस से आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग रहेगी। कोशिश करें कि आप घर पर ही रहें और सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।

5. विटामिन C खाते रहें



कोरोना से बचने के लिए विटामिन सी को अपनी डाइट में रखना बहुत जरुरी है। इसलिए कुछ फल जैसे कि संतरा, मौसम्बी, नींबू और आंवला खाते रहना चाहिए। इसलिए आप रोजाना कोशिश करें कि इन चीज़ों को खाते रहें।
Advertisment
Advertisment