Gehna Vashist Vs Sherlyn Chopra: गहना वशिष्ठ ने शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा की पूजा करने को कहा, बोली शिल्पा के नाम से न्यूज़ में आ रही शर्लिन

author-image
Swati Bundela
New Update

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर क्या इल्जाम लगाए हैं?


शर्लिन चोपड़ा का भी केस में नाम आया था और यह इस केस में विटनेस भी बनी हैं। शेर्लिन ने भी स्टेटमेंट दिया है कि इनके नाम से एक एप बनाया गया था जिसका नाम था ” शेर्लिन चोपड़ा एप” इस में इनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोस पोस्ट की जाती थी और इसके लिए इन्हें 50 % मुनाफा देने का कहा गया था। शेर्लिन का कहना है कि सौरभ कुशवाहा और राज कुंद्रा ही इसके डाइरेक्टर थे और इन्होंने इन्हें इनका 50 % मुनाफा कभी दिया ही नहीं।

https://twitter.com/SherlynChopra/status/1441302266561007618?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1441302266561007618%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fd-4249573349171419536.ampproject.net%2F2109102127000%2Fframe.html

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी को लेकर क्या कहा था?


शर्लिन ने कुछ समय पहले शिल्पा को लेकर कमेंट किया था। गहना वशिष्ठ का कहना है कि शर्लिन यह सब न्यूज़ में बने रहने के लिए कर रही हैं और उन्हें तो राज कुंद्रा कि पूजा करना चाहिए। शर्लिन ने राज कुंद्रा को लेकर नहीं बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चोपड़ा ने शिल्पा को रील लाइफ की दुनिया से निकलकर हकीकत में जीने की सलाह दी है।

शर्लिन ने ट्विटर पर अभिनेत्री को दो टूक काफी तीखी तीखी बाते सुनाई है। उन्होंने लिखा ‘आप टीवी पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करती हैं, उन कलाकारों को जिनकी कला से आप प्रभाव‍ित होती हैं…कृपया, रील लाइफ से बाहर निकलकर रियल दुनिया में जाकर पीड़‍ित मह‍िलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। यकीन मान‍िए सारी दुनिया आप को साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी।’
न्यूज़ एंटरटेनमेंट